कई दिनों से वही पुरानी प्रेम कहानी टाइप फ़िल्में देख कर बोर हो गए हैं, तो समझिये आपका इंतज़ार ख़त्म हो गया है. दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फ़िल्म ‘इत्तेफ़ाक़’ रहस्यों से भरी दिखाई दे रही है. पर्दे से कई दिनों तक दूर रहने वाले अक्षय खन्ना भी इस फ़िल्म के ज़रिये दोबारा अपनी वापसी कर रहे हैं. फ़िल्म के निर्देशक अभय चोपड़ा हैं, जिन्होंने एक ऐसी कहानी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की, जो खुद कई सवालों से घिरी हुई दिखाई पड़ती है.
ख़ैर, बॉक्स ऑफ़िस पर ये कितनी कामयाब रहती है, वो तो इसके आने के बाद ही पता चलेगा. तब तक आपके इसके ट्रेलर का आनंद लीजिये.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़