साल 2007 में एक कड़क मूवी रिलीज़ हुई थी. नाम था ‘जब वी मेट’. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इतनी गज़ब एक्टिंग कर डाली कि फ़ैन्स की मौजा ही मौजा हो गई थी. मगर फ़िल्म में कई छोटे-छोटे क़िरदार ऐसे भी थे, जिनकी अलग ही लेवल पर फ़ैन फॉलोइंग सेट हो गई. इनमें से एक ‘होटल डीसेंट’ का ‘ठरकी रिसेप्शनिस्ट’ भी था. (Jab We Met Receptionist)

याद तो होगा ही आपको… क्योंकि, भूलने लायक तो कैरेक्टर था भी नहीं. चंद मिनट के सीन में ही बंदे ने एकदम कड़क काम कर डाला. मगर आप जानते हैं कि असल में ‘ठरकी रिसेप्शनिस्ट’ कौन है और अब कहां है?

Jab We Met Receptionist

आर्ट डायरेक्टर ने निभाया ‘ठरकी रिसेप्शनिस्ट’ का क़िरदार

ठरकी रिसेप्शनिस्ट के क़िरदार को टेडी मौर्या (Teddy Maurya) ने निभाया था. टेडी मौर्या असल में एक आर्ट डायरेक्टर हैं जो कई फ़िल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. ‘जब वी मेट’ में भी टेडी मौर्या आर्ट डायरेक्टर ही थे.

मगर फ़िल्म में बतौर एक्टर उनकी एंट्री मजबूरी में हुई. दरअसल, कोई एक्टर इतने छोटे से रोल के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में इम्तियाज़ अली ने उनसे रिक्वेस्ट करी और टेडी भी इस ठरकी क़िरदार को निभाने के लिए तैयार हो गए.

‘जब वी मेट’ के बाद क्या कर रहे Teddy Maurya?

बता दें, टेडी को दो दशक से थियेटर से भी जुड़े रहे हैं. मशहूर एक्टर और फ़िल्ममेकर मकरंद देशपांडे के थियेटर ग्रुप अंश के साथ भी वो काम कर चुके हैं. कई नाटकों के लिए टेडी मौर्या सेट डिज़ाइनिंग से लेकर लाइटिंग और कॉस्ट्यूम तक डिज़ाइन कर चुके हैं.

ऐसे में टेडी ने भी नहीं सोचा था कि ‘ठरकी रिसेप्शनिस्ट’ का ये रोल उन्हें इतना पॉपुलर कर देगा. वजह ये है कि वो 1999 में आई फ़िल्म ‘मस्त’, 2004 में बनी ‘ब्लैक फ़्राइडे’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके थे. मगर ‘जब वी मेट’ से तो उनकी एक्टिंग की गाड़ी एक दम सुपरफ़ास्ट ट्रेन हो गई.

इस फ़िल्म ने टेडी मौर्या के लिए एक्टिंग के दरवाज़़े खोल दिए. जिसके बाद उन्हें ‘गुलाल’, ‘चलो दिल्ली’ ‘लव आजकल’, ‘तमाशा’ जैसी फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला.

https://www.instagram.com/reel/CP7WQfSp_RI/?utm_source=ig_web_copy_link

‘रॉकी हैंडसम’ में भी उन्होंने Luke Ferreira का ज़बरदस्त क़िरदार निभाया था.

https://www.instagram.com/reel/CSwT-NAnHBO/?utm_source=ig_web_copy_link

टेडी को लिखने का भी काफ़ी शौक़ है. वो इंस्टा पर काफ़ी कविताएं, विचार और व्यंग्य से भरे पोस्ट शेयर करते हैं. वो मुंबई में ही रहते हैं और बतौर प्रोडेक्शन डिज़ाइनर-एक्टिंग फ़ील्ड में काम कर रहे हैं. साथ ही, वो थियेटर से आज भी जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए 90s के हिट सॉन्ग Humma Humma व O Meri Munni के सिंगर Remo Fernandes अब कहां हैं