हमारे देश के कुछ राज्य ज़बरदस्ती लड़कों को उठाकर शादी करने के लिए बदनाम हैं. इसे ‘पकड़वा विवाह’ कहा जाता है. इसी टॉपिक पर डॉयरेक्टर प्रशांत सिंह एक फ़िल्म लेकर आये हैं, जिसका नाम है ‘जबरिया जोड़ी’. इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
ट्रेलर की शुरुआत होती है, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के दमदार डायलॉग से..
तीन तरह से जोड़ियां बनती हैं…
1. हिम्मतवालों की अरेंज जोड़ी
2. किस्मत वालों की लव जोड़ी और
3. दहेज के लालचियों की जबरिया जोड़ी.
मतलब साफ़ है इस फ़िल्म में सिद्धार्थ ऐसे शख़्स का किरदार निभा रहे हैं, जो ज़बरदस्ती शादी करवाते हैं. वहीं फ़िल्म की लीड हिरोईन परिणीति चोपड़ा उनसे प्यार करती हैं और उन्हें ही किडनैप करने का प्लान बनाती हैं.
प्रशांत सिंह इस फ़िल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के अलावा संजय शुक्ला, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफ़री और नीरज सूद अहम किरदारों में हैं.
अब ये जबरिया जोड़ी बन पाती है कि नहीं, ये तो आने वाली 2 अगस्त को ही पता चलेगा. तब तक आप इसके ट्रेलर से ही काम चलाइए: