जैकी चैन को हमने अभी तक एक्शन या कॉमेडी करते देखा होगा. ऑस्कर विनर इस एक्टर के फ़ैन्स दुनियाभर में हैं. इन्होंने फ़िल्म के कई किरदारों को इस कदर निभाया कि आज भी वो हमारे ज़हन में हैं. लेकिन इस बार आप जैकी चैन को एक नए अवतार में देखेंगे. ये किरदार हमारे लिए ज़्यादा ख़ास इसलिए है, क्योंकि जैकी ने इसमें कुर्ता पायजामा पहन कर देसी ठुमके लगाए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=0cdCfWq2pK8

Source: Gurgen Adamyan

अपनी नई फ़िल्म ‘Kung Fu Yoga’ के प्रमोशनल गाने में उनका ये रूप नज़र आया है. सोनू सूद, दिशा पतानी जैसे भारतीय कलाकार भी इस फ़िल्म में नज़र आएंगे. इस गाने को Choreograph किया है फ़राह ख़ान ने. इस वीडियो को देखने के बाद हम तो ये कह सकते हैं कि जैकी चैन का ये अब तक सबसे शानदार अवतार है.