Jackie Shroff Net Worth: बॉलीवुड के जग्गू दादा, जैकी दादा, बिड़ू उर्फ़ जैकी श्रॉफ़ (Jackie Shroff) आज भले ही शानदार बंगले में रहते हैं आलीशान गाड़ियों में घूमते हैं, लेकिन इनकी आधी ज़िंदगी मुंबई की 10×10 की चॉल में बीती है. इस छोटी चॉल में वो अपने माता-पिता और भाई के साथ रहते थे. 1983 में फ़िल्म ‘हीरो’ के लिए सुभाष घई के एक ऑफ़र ने उनकी ज़िंदगी को नया मोड़ दिया और वो हम सबके बिड़ू बन गए. जैकी श्रॉफ़ जितने उम्दा एक्टर हैं उतने ही ज़िम्मेदार पिता भी हैं और एक बेहतर इंसान भी. इनकी इन्हीं सब क्वालिटी ने इन्हें करियर में इज़्ज़त और शोहरत दोनों दिलाई हैं. जैकी अलग-अलग भाषाओं में क़रीब 200 से अधिक फ़िल्में कर चुके हैं और इनकी संपत्ति 200 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.
आइए, जैकी दादा की नेट वर्थ और उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Jackie Shroff Net Worth) पर एक नज़र डालते हैं.
जैकी श्रॉफ़ की नेट वर्थ (Jackie Shroff Net Worth)
Celebrity Net Worth के अनुसार, जग्गू दादा की नेट वर्थ 26 मिलियन डॉलर यानि 212.76 करोड़ रुपये है. Tellychakkar की रिपोर्ट के अनुसार,
जैकी श्रॉफ़ ने फ़िल्म ‘फ़ोन भूत’ के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक लिया था.
ये भी पढ़ें: मुंबई की चॉल से बॉलीवुड स्टार बनने वाले जैकी श्रॉफ़ की ज़िंदगी के 5 Life-Changing Moment
मुंबई में आलीशान घर है (Luxurious 8-BHK Mumbai Apartment)
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार,
2002 में जैकी श्रॉफ़ की फ़िल्म बूम रिलीज़ होने से पहले ही उसका Pirated Version लीक हो गया था, जिसके चलते फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर असफल रही और जैकी पर काफ़ी कर्ज़ा हो गया, जिसके चलते वो दिवालिया (Bankrupt) हो गए थे. फिर उन्हें अपना घर बेचकर वाइफ़ के साथ कार्टर रोड पर किराए के मकान में शिफ़्ट होना पड़ा था. 2021 में जैकी श्राफ़ अपने Luxurious 8-BHK अपार्टमेंट में शिफ़्ट हुए हैं, जिसकी क़ीमत करोड़ों में है और ये मुंबई के पॉश इलाक़े बांद्रा में है.
जैकी श्रॉफ़ के पास मुंबई में घर के अलावा, ऑर्गेनिक खेती के लिए लोनावाला और मावल में फ़र्महाउस है. नेचर लवर जैकी दादा सभी को पेड़-पौधे गिफ़्ट में देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: करोड़ों का घर और Range Rover जैसी गाड़ियों तक, इन 7 महंगी चीज़ों के मालिक हैं विजय देवरकोंडा
लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन (Luxury Cars Collection)Bentley Continental GT
क़ीमत: 3.29 करोड़ से 4.04 करोड़ तक
BMW M5
क़ीमत: 1.74 करोड़ रुपये
Vintage Jaguar SS 100
जैकी श्रॉफ़ के गैरेज में एक Vintage Jaguar SS 100 भी है, जिसकी क़ीमत करोड़ों में है.
आपको बता दें, जग्गू दादा कई तरह के सामाजिक कार्य भी करते हैं. वो Thalassemia India के ब्रांड एंबेसडर होने के अलावा, कन्या भ्रूण हत्या, HIV जागरूकता, वंचित बच्चों की शिक्षा और ऐसे अन्य मुद्दों के लिए भी काम करते हैं.