Jackie Shroff: बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ़ (Jackie Shroff) उम्दा एक्टर तो हैं ही, एक ज़िंदादिल इंसान भी हैं. जैकी अपने इस नेचर का सारा क्रेडिट अपनी मां को देते हैं. जैकी ने अपनी ज़िंदगी की शुरूआत चॉल से की. बचपन से लेकर 31 साल की उम्र तक मुंबई की एक चॉल के 10×10 की खोली में रहे. इस चॉल में वो अपनी मां, डैडी और भाई के साथ रहते थे. चॉल में रहते हुए जैकी को सब पास लगते थे. किसी को कुछ होता था तो पता चल जाता था मगर जब बड़ा घर ले लिया तो वो कनेक्शन ख़त्म हो गया.
जैकी श्रॉफ़ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए राज्यसभा टीवी के शो गुफ़्तगू में कई ऐसे वाक्ये साझा किये जिन्हें सुनकर दिल भर आयेगा.
ये भी पढ़ें: जानिए, लोग क्यों जैकी श्रॉफ़ को बुलाते हैं ‘जग्गू दादा’? भावुक कर देगी आपको उनकी ये कहानी
वायरल क्लिप में, ‘हीरो’ एक्टर जैकी श्रॉफ़ (Jackie Shroff) ने अपनी परवरिश के दौरान अपनी मां रीता श्रॉफ़ द्वारा किए गए त्याग के बारे में बताया है. कैसे उन्होंने जग्गू दादा की 10वीं की फ़ीस भरने के लिए अपनी साड़ी और बर्तन बेच दिये थे. उनकी मां ने हमेशा उन्हें दूसरों की इज्ज़त करना और भूखों को खाना खिलाने के बारे में समझाया है. जैकी श्रॉफ़ ने भी कहा कि, उनका दिल उनकी मां का है और दिमाग़ उनके पिता का है.
वीडियो में जैकी दादा ने क्या-क्या शेयर किया है वो आप नीचे पढ़ सकते हैं और उनकी ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं को जान सकते हैं:
ये भी पढ़ें: मुंबई की चॉल से बॉलीवुड स्टार बनने वाले जैकी श्रॉफ़ की ज़िंदगी के 5 Life-Changing Moment
आपको बता दें, जैकी दादा अभी तक 250 से ज़्यादा फ़िल्में कर चुके हैं. इनकी आने वाली फ़िल्मों में ‘कब्ज़ा’ और ‘बाप’ शामिल हैं.