Jacqueline Fernandez Luxurious Life: जैकलीन फ़र्नांडीज़ को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से ज़्यादा का वक़्त हो चुका है. साल 2009 में ‘अलादीन’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘हाउसफ़ुल 3’, ‘जुड़वा 2’ और ‘राधे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में वो ‘राम सेतु’ में भी नज़र आई थीं.
Jacqueline Fernandez Luxurious Life: आज हर भारतीय उनके नाम और काम से वाकिफ़ है. एक्ट्रेस जैकलीन की लाइफ़स्टाइल में बेहद लग्ज़री है. उनके पास कुछ शानदार कारों का कलेक्शन है. ऐसे में आज हम आपको उनकी इस लग्ज़रीरियस लाइफ़ से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं.
Jacqueline Fernandez Luxurious Life
मुंबई में है आलीशान आशियाना
Jacqueline Fernandez Luxurious Life: जैकलीन मुंबई के पॉश इलाके में 5 बेडरूम डुप्लेक्स में रहती है. ये शानदार अपार्टमेंट कर्मयोग नाम की एक बिल्डिंग में स्थित है, और इसकी क़ीमत क़रीब 7 करोड़ रुपये है. दिलचस्प बात ये है कि निक जोनास के साथ शादी करने से पहले ये सी-फेसिंग संपत्ति प्रियंका चोपड़ा जोनास का घर थी.
जैकलीन के पास है लग्ज़री कारों का कलेक्शन
Jacqueline Fernandez के पास महंगे सुपर व्हील्स का कलेक्शन है. उनके पास 1.86 करोड़ रुपये की कीमत वाली Mercedes Maybach S500 है. इसके अलावा, 2.26 करोड़ रुपये की पावरफ़ुल Land Rover Range Rover Vogue, 24 लाख रुपये की जीप Compass, 71.90 लाख रुपये की कीमत वाली BMW 525D है.
साथ ही, जैकलीन एक Hummer H2 पर अपने पास रखती है, जिसकी क़ीमत क़रीब 75 लाख रुपये है.
दुबई से लेकर स्विट्ज़रलैंडं तक हॉलीडे डेस्टिनेशन
Jacqueline Fernandez Luxurious Life: जैकलीन को ट्रैवल करना काफ़ी पसंद है. वो अक्सर विदेशों में हॉलीडे मनाने जाती हैं. उनके इंस्टा पर भी काफ़ी तस्वीरें मिलती हैं. उनके कुछ पसंदीदा यात्रा स्थलों में दुबई, पॉज़िटानो, पेरिस, स्विटज़रलैंड और हबराना शामिल है.
Jacqueline Fernandez Luxurious Life: बता दें, जैकलीन फर्नांडीज बांद्रा के पाली हिल में एक थाई रेस्टोरेंट की भी मालिक हैं. इसे उन्होंने 2018 में अपनी दोस्त मिशाली संघानी के साथ शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: करोड़पति हैं Rajkummar Rao, जानिए उनकी Net Worth से लेकर लग्ज़री कारों के बारे में