कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर को काले रंग की नई-नवेली चमचाती लग्ज़री कार के साथ देखा गया. जिम के बाहर कुछ पैपराज़ी ने उनकी तस्वीर निकालनी शुरू कर दी, जाह्नवी ने भी उन्हें हंसते हुए देखा, वो ख़ुश थी.

जाह्नवी कपूर ने अपने लिए एक तीन करोड़ की Marcedes Maybach S-Class कार ख़रीदी थी. उस कार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, इसकी वजह श्री देवी थी.

दरअसल जाह्नवी ने जो नई कार ख़िरीद है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर श्री देवी के उस सफ़ेद मर्सिडीज़ से काफ़ी मिलता है, जिसमें अक्सर उन्हें देखा जाता था. जाह्नवी के कार का नंबर MH 02 FZ 7666 है और उनकी मां श्री देवी के कार का नंबर MH 02 DZ 7666 था, दोनों में सिर्फ़ एक अक्षर का अंतर है.
जाह्नवी कपूर ने कई जगहों पर इंटरव्यू में कहा है कि वो अपने मां के बेहद क़रीब थीं, उन्हों वो अपना सपोर्ट सिस्टम मानती थी. ये दुखद है कि जाह्नवी की पहली फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले श्री देवी की मौत हो गई. जाह्नवी बताती हैं कि ‘धड़क’ की शूटिंग के दौरान भी श्री देवी ने उनकी काफ़ी मदद की थी.