कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 15वें सीज़न को जसलीन कुमार के रूप में एक और करोड़पति मिल गया है. आज़मगढ़ के रहने वाले जसलीन कुमार उर्फ़ जसवंत चौहान ने KBC में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. अमिताभ बच्चन ने को 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी के साथ अपनी एक जैकेट भी गिफ़्ट की है.

ये भी पढ़िए KBC-15: क्या आपके पास है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब?

KBC में अमिताभ बच्चन
prabhatkhabar

दरअसल, मुंबई में KBC के सेट का तापमान बेहद कम था. जसलीन को इस दौरान काफ़ी ठंड लग रही थी. ऐसे में उन्होंने ये बात अमिताभ बच्चन को बताई तो बिग बी ने अपनी जैकेट उतारकर उन्हें दे दी. जसलीन का कहना था कि अमिताभ बच्चन से जैकेट मिलना और उनके गले लगना मेरी ज़िंदगी का सबसे अनमोल पल था. ये मुझे हमेशा याद रहेगा. मैंने उस जैकेट को एकदम संभालकर और पैक करके रखा है.

सेल्समैन की नौकरी करते हैं जसलीन

आजमगढ़ के विकास खंड ‘रानी की सराय’ के अवंतिकापुरी गांव के रहने वाले जसलीन कुमार बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आज भी उनका परिवार झोपड़ी में रहता है. जसलीन आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में सेल्समैन की नौकरी करते हैं. उनके पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक हैं. जबकि मां राधिका देवी हाउस वाइफ़ हैं. जसलीन की शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं.

KBC में अमिताभ बच्चन
uptak

जसलीन कुमार के लिए कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 1 करोड़ रुपये जीतना इसलिए भी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्हें पैसे के आभाव में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. इसी वजह से वो ग्रेजुएशन भी नहीं कर पाए थे. जसलीन ने प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ली है.

KBC में अमिताभ बच्चन
oneindia

न्यूज़ पेपर्स पढ़कर की KBC की तैयारी

मीडिया से बातचीत में जसलीन ने कहा, ‘मुझे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंचने में 12 साल लग गए. मुझे पता था कि KBC में पहुंचकर ही मेरी परिस्थितियां सुधर सकती हैं और मेरे सपने पूरे हो सकते हैं. मुझे शुरू से ही अखबार पढ़ने का शौक रहा है. मैं साल 1998 से लगातार अखबार पढ़ रहा हूं. केबीसी के लिए तैयारियों के लिए मैंने कई अन्य अखबार भी पढ़े. इनसे मुझे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, राजनीति और मनोरंजन हर क्षेत्र की जानकारी मिल जाती थी’.

जसलीन कुमार उर्फ़ जसवंत चौहान
abplive

1 करोड़ रुपये का क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में जसलीन ने कहा, सबसे पहले तो मैं अपना कच्चा मकान गिरवा कर उसे पक्का बनवाऊंगा. इसके बाद शहर में ज़मीन ख़रीदकर 2 कमरे का घर बनवाऊंगा, जिससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके.

ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए 12 लाख 50 हज़ार रुपये के इस सवाल का जवाब?