मशहूर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफ़री ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर को अलविदा कह दिया है. ट्विटर पर जावेद जाफ़री के अस्सी हज़ार से ऊपर फ़ॉलोवर हैं और वो 102 लोगों को फ़ॉलो करते हैं.

ट्विटर को अलविदा कहने से पहले जावेद ने अपने आखरी ट्वीट में लिखा कि वो सोशल मीडिया और देश में फैली Blind Hate/अंधी नफ़रत से परेशान हैं.
Ufff!! So much blinded hate in the country and on social media.. signing off..May peace truth and good sense prevail.. amen. Jai Hind !
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) May 27, 2019
जावेद जाफ़री अक्सर अपने अकाउंट से सामाजिक मुद्दों के ऊपर ट्वीट और री-ट्वीट करते रहते थे. इस क्रम में उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है.
उनके आखिरी ट्वीट पर उनके फ़ॉलोवर्स ने उन्हें इस माध्यम को न छोड़ने की सलाह दी.
No u have to log in,u should not escape from the people.Your strength is your friend and much more strength you can gain from enemy😊
— HSINE (@ShresthaEnish) May 27, 2019
Jaaved sab bigotry is here to stay, we need to stay to fight.
— Radhika (@RadhikaJampani) May 27, 2019
Stay on Jaavedbhai. Hate doesn’t last. It always fails.
— Vivek Tiwari (@Viv2511) May 27, 2019
Jaaved sab bigotry is here to stay, we need to stay to fight.
— Radhika (@RadhikaJampani) May 27, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मशहूर हस्ती ट्विटर को छोड़ चुकी हैं और कुछ छोड़ने के बाद वापस आए हैं. रवीश कुमार, आमिर खान, अनुराग कश्यप आदि हस्तियों का नाम इस लिस्ट में आता है.