सैफ़ अली ख़ान और तब्बू की अपकमिंग मूवी ‘जवानी जानेमन’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इसके टीज़र से ऐसा लग रहा है कि अगले साल सैफ़ अली ख़ान बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका करने वाले हैं.
‘शेर हूं मैं शेर और शेर जब तक अकेला रहता है राज करता है.’ इस दमदार डायलॉग के साथ जवानी जानेमन के टीज़र की शुरुआत होती है. इसके बाद सैफ़ अली ख़ान का सुपरहिट गाना ओले-ओले प्ले होता है, जिसमें बीच-बीच में सैफ़ अली खान कभी पार्टी करते, तो कभी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
इसके टीज़र से पता चल रहा है कि इसमें सैफ़ अली ख़ान एक प्लेबॉय की इमेज में दिखाई देंगे. इस फ़िल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फ़र्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में तब्बू, कुबरा सैत और ईशान खट्टर भी अहम रोल में नज़र आएंगे. फ़िल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी. यहां देखिए टीज़र:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.