Jawan Star Cast Salary: एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) का प्रीव्यू रिलीज़ किया गया है. 3 घंटे में इस पर 3.8 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं. जब दर्शकों ने प्रीव्यू (Prevue) को इतना प्यार दिया है तो वो ट्रेलर और फ़िल्म को कितना प्यार देंगे इसका तो अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है. फ़िल्म में जहां शाहरुख़ डबल रोल कर रहे हैं वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो करती दिखेंगी. फ़िल्म में साउथ स्टार्स, प्रियामणि, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. प्रीव्यू ने ही लोगों की धड़कनों को थाम दिया है क्योंकि प्रीव्यू में जो एक्शन देखने को मिला है फ़िल्म में तो इसका कई गुना ज़्यादा होने वाला है.

फ़िल्म को एटली ने लिखा और निर्देशित किया है. इसका प्रोडक्शन गौरी खान ने संभाला है. बात करें फ़िल्म के बजट की तो फ़िल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: Jawan Prevue: विलेन अवतार में दिखाई दिए SRK, देखिए एक्शन और थ्रिल से भरपूर फ़िल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू 

आइए, फ़िल्म के स्टारकास्ट की सैलेरी (Jawan Star Cast Salary) के बारे में जानते हैं:

1. शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan)

फ़ीस: 40 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CeYwBk0Pc96/?hl=en

2. नयनतारा (Nayanthara)

फ़ीस: 10 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/Ct64s-QvEgd/?hl=en

3. विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)

फ़ीस: 21 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CmEj8-BJ63u/?hl=en

4. सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)

फ़ीस: 2 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CuYqZ88IRz_/?hl=en

5. प्रियामणि (Priyamani)

फ़ीस: 2 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CtNvX0BqiP7/?hl=en

6. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

फ़ीस: 75 लाख रुपये

https://www.instagram.com/p/CrsGWHSox0w/?hl=en

7. योगी बाबू (Yogi Babu)

फ़ीस: 50 लाख रुपये

https://www.instagram.com/p/CottViByqVI/?hl=en

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ खान का गंजा लुक है फाड़ू, जानिए ‘Jawan’ की 5 ऐसी दिलचस्प बातें जो इस मूवी को बनाती है ख़ास

आपको बता दें, फ़िल्म दीपिका की गेस्ट अपीयरेंस है, लेकिन इनकी फ़ीस के बारे में पता नहीं चला है. फ़िल्म 23 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.