हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब एक जाना-माना नाम है. वे ‘जावेद हबीब हेयर ऐंड ब्यूटी लिमिटेड’ के मालिक हैं . ये भारत में हेयर सैलून का सबसे बड़ी चेन है. भारत के 115 शहरों में हबीब के नाम से 850 सैलून, 65 हेयर अकैडमी चलते हैं.
हबीब ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को कुछ ऐसी तस्वीरें डाली जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी. ये तस्वीरें अपने आप में ही बहुत प्यारी कहानी कह रही है. एक तस्वीर में फुटपाथ पर हेयर कट करने वाले से हबीब ने बाल कटवाए, दूसरी तस्वीर में हबीब ने उस शख़्स के बाल काटे और तीसरी में दोनों साथ नज़र आए.
इंस्टाग्राम पोस्ट पर इन तस्वीरों की लोकेशन देखने पर पता चला कि ये उत्तर प्रदेश के कानपुर के किसी गली-कूचे की तस्वीर है.
हबीब ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा ‘ये हेयरकट स्पेशल था’ADVERTISEMENT
इतना बड़ा हेयर एक्सपर्ट होने के बावजूद हबीब ने बड़े दिलवाला काम किया और फुटपाथ पर सैलून चलाने वाले को भी सम्मान दिया.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-

ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़