बॉलीवुड में सुपरस्टार शब्द का इस्तेमाल बेहद कम अभिनेताओं के लिए किया जाता है. इंडस्ट्री में सुपरस्टार शब्द का इस्तेमाल पहली बार दिलीप कुमार के लिए किया गया था. पिछले 7 दशकों में दिलीप कुमार के बाद ये शब्द राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान जैसे कलाकारों के लिए किया गया. बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फ़िल्में दीं हैं, लेकिन उनके नाम के आगे कभी ‘सुपरस्टार’ का लेबल नहीं लग पाया.

ये भी पढ़िए पहचान कौन! कभी मज़दूरी की, तो कभी सड़कों पर बेचे पेन, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

bollywoodbubble

बॉलीवुड में सुपरस्टार के मुक़ाम तक पहुंचने के लिए कम से कम 3 से 4 दशकों का अनुभव चाहिए होता है. इस दौरान कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देनी पड़ती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 70 और 80 के दशक में बतौर एक्स्ट्रा कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. येइस एक्टर हीरोइन का बॉडी डबल बनकर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

facebook

आज हम इस बॉलीवुड एक्टर का ज़िक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 70 और 80 के दशक के दो सुपरस्टार्स राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस अभिनेता ने अपने करियर में क़रीब 200 फ़िल्मों में काम किया और 56 फ़िल्में हिट दीं हैं. ये आंकड़ा दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान समेत कई सुपरस्टार से कहीं ज़्यादा है. बावजूद इसके उन्हें वो सुपरस्टार वाला स्टारडम नहीं मिला, जो इन कलाकारों को मिला है.

bollywoodshaadis

चलिए अब आपको ज़्यादा सस्पेंस में न रखते हुए इस एक्टर का नाम बता ही देते हैं. ये कोई कोई नहीं बल्कि अपने जीतू जी मतलब जीतेंद्र (Jeetendra) हैं. उनका असली नाम रवि कपूर है. स्कूल की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद सन 1950 के दशक के अंत में वो मुंबई में अपने पिता की आभूषण की दुकान में काम करने लगे. उनके पिता बॉलीवुड फ़िल्मों में इस्तेमाल किये जाने वाले नकली आभूषणों का काम भी करते थे.

filmfare

आख़िरकार साल 1964 में वी. शांताराम ने उन्हें स्टेज नेम जीतेंद्र के साथ अपनी फ़िल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में ब्रेक दिया. जीतेंद्र ने 1960, 70 और 80 के दशक के दौरान लगभग 200 फ़िल्मों में अभिनय किया 50 से अधिक फ़िल्में सफल रहीं. उनका बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड शानदार रहा है. वो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक हिट फ़िल्म्स देने वाले कलाकार हैं. जीतेंद्र अपने करियर में अब तक 209 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं, इनमें से 56 हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही और 13 फ़िल्में सेमी हिट रहीं.

rediff

बॉलीवुड में सबसे अधिक हिट फ़िल्में देने के मामले में पहले नंबर पर धर्मेंद्र और जीतेंद्र (56) हैं. तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन (55), मिथुन चक्रवर्ती (50), राजेश खन्ना (42), अक्षय कुमार (38), सलमान ख़ान (37), ऋषि कपूर (34), शाहरुख ख़ान (34) और विनोद खन्ना (33) हिट फ़िल्मों के साथ दसवें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी ईसबगोल खाकर मिटाई भूख, आज 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार