जेठालाल चंपकलाल गड़ा, गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले बेहद ही सज्जन पुरुष जो अपनी पत्नी, बच्चे और बापूजी के साथ रहते हैं. ( बापूजी हमारे साथ नहीं रहते, हम उनके साथ रहते हैं.)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो जो अधिकतर घरों में देखा जाता है. 2008 से चला आ रहे इस शो की जान है जेठालाल जिसको एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं. जेठालाल सीरियल में एक गुज्जु व्यवसायी का किरदार निभाते हैं और हमेशा ख़ुद को परेशानियों में पाते हैं.
अब तो किसी ने जेठालाल की CV तक बना डाली है. बंगलोर के एक रिज़्यूम राइटर ने जेठालाल का एकदम सटीक CV बनाकर उनके फ़ैन्स को ख़ुश कर दिया है.
ADVERTISEMENT
CV पर लोगों के रिएक्शंस भी ज़बरदस्त हैं



आपके लिए टॉप स्टोरीज़