टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) छोटे पर्दे पर फिर से वापसी कर रहा है, जिसके बाद से फैंस इस न्यूज़ को सुनकर ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. फैंस का इस तरह से ये न्यूज़ सुनकर एक्साइट होना बनता भी है, क्योंकि हमें अपने फ़ेवरेट स्टार्स को एक साथ डांस करते हुए और एक-दूसरे से कंपटीशन करते देखते हुए काफ़ी समय हो गया है. अब इस शो का 10वां सीज़न जल्द ही आने वाला है. इसके बाद से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट भाग लेंगे. 

colorstv

तो आइए हम आपको बता देते हैं कि ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) के सीज़न 10 में कौन-कौन से सेलेब्रिटी भाग लेने जा रहे हैं. 

Jhalak Dikhhla Jaa

1. तेजस्वी प्रकाश 

मौजूदा समय में ‘नागिन 6‘ टीवी शो फ़ेम एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस‘ के हालिया सीज़न की विनर तेजस्वी प्रकाश काफ़ी डिमांड में हैं. आज के समय में लगभग हर प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता है. रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि वो इस शो के सीज़न 10 में नज़र आने वाली हैं.

superstarsbio

2. अदा ख़ान

टीवी शो ‘नागिन‘ की सबसे पहली शेष नागिन बनीं अदा ख़ान के भी इस शो में हिस्सा लेने के रूमर्स हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल कंफ़र्मेशन नहीं है. (Jhalak Dikhhla Jaa)

twitter

3. एरिका फर्नांडिस

इस लिस्ट में एक और पॉपुलर नाम टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी के 2‘ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी‘ फ़ेम एरिका फर्नांडिस का भी है. वो मौजूदा समय में इस शो में हिस्सा लेने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. 

outlookindia

4. आशी सिंह

टीवी सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है‘ एक्ट्रेस आशी सिंह के भी इस शो में हिस्सा लेने के चर्चे हैं. उनका नाम शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट में है. मौजूदा समय में वो सीरियल ‘मीत‘ में नज़र आ रही हैं. (Jhalak Dikhhla Jaa)

ulikes

5. मोहसिन ख़ान

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ एक्टर मोहसिन ख़ान काफ़ी समय से छोटे पर्दे से ग़ायब हैं. ख़बरें हैं कि वो इस डांस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट बन टीवी इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं.

indiaforums

6. सुरभि ज्योति

नागिन 3‘ फ़ेम सुरभि ज्योति का भी ‘झलक दिखला जा 10′ के कंटेस्टेंट की लिस्ट में नाम है. वो अपने डांस मूव्स से दर्शकों को आश्चर्यचकित करती नज़र आएंगी. अब तक लोगों ने सिर्फ़ सुरभि को एक्टिंग करते हुए ही देखा है, अब वो उन्हें म्यूज़िक पर थिरकते हुए भी देखेंगे. 

filmytoday

7. निक्की तंबोली

बिग बॉस 14‘ फ़ेम निक्की तंबोली को रिपोर्ट के मुताबिक शो मेकर्स ने अप्रोच किया है. उन्होंने इससे पहले ‘बिग बॉस’ में दर्शकों को ख़ूब एंटरटेन किया था, अब फै़ंस उनसे इस शो में भी अपने डांस के ज़रिए तड़का लगाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

koimoi

8. दिव्यांका त्रिपाठी 

दिव्यांका त्रिपाठी का नाम आज के समय में हर कोई जानता है. टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें‘ में उनके कैरेक्टर ‘इशिता‘ ने सबका दिल जीत लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके भी इस शो में हिस्सा लेने की ख़बरें हैं. 

fuzionproductions

9. सिंबा नागपाल

नागिन 6‘ एक्टर सिंबा नागपाल भी डांस फ्लोर पर अपने फैबुलस डांस मूव्स से आग लगाते हुए दिखाई देंगे. उन्हें टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की‘ में ‘विराट सिंह‘ के क़िरदार के लिए जाना जाता है. 

jagrantv

10. श्रद्धा आर्या

टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य‘ फ़ेम श्रद्धा आर्या इस शो में अपने डांस मूव्स शोकेस करेंगी. वो ‘कुंडली भाग्य’ के अलावा ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘पाखी’ जैसे शोज़ में अहम भूमिका निभाने के लिए भी जानी जाती हैं. 

presswire18

11. निम्रत कौर आहूलियावाला 

छोटी सरदारनी’ फ़ेम निम्रत कौर आहूलियावाला के भी इस शो में हिस्सा लेने की रिपोर्ट्स हैं. वो इससे पहले कई म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं.

pinkvilla

12. रिद्धिमा पंडित

रिद्धिमा पंडित को भी इस शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. हालांकि, इस बात की अभी कोई ऑफिशियल कंफ़र्मेशन नहीं है.

crazum

ये सेलेब्स जल्द ही छोटे पर्दे पर अपने ज़बरदस्त डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाते दिखाई देंगे.