(Jhanvi Kapoor’s Car Collection): 2022 में जाह्नवी कपूर की फ़िल्म ‘मिली’ आने वाली है. जो साउथ-इंडियन फ़िल्म “हेलन” की रीमेक है. बता दें कि, जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘धड़क’ से की थी. जाह्नवी अगर फ़िल्म सेट पर काम नहीं कर रही होती हैं, तो उन्हें पहाड़ों और बीच पर समय बिताना बहुत पसदं है. अब ज़ाहिर है, श्रीदेवी की बेटी हैं, तो शौक़ तो बड़े होने लाज़मी है! अब चलिए हम ऐशों-आराम की ज़िन्दगी जीने वाली बोनी और श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी की कार कलेक्शन और उनकी क़ीमत जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर के पास हैं ये 8 Luxury Cars, क़ीमत जानकर आप भी बोलेंगे ‘झकास’

आइये नज़र डालते हैं जाह्नवी की लक्ज़री कार कलेक्शन पर- (Jhanvi Kapoor’s Car Collection)

1- Mercedes Maybach S560

bigboytoyz
motor1

जाह्नवी कपूर के पास शानदार Mercedes Maybach S560 भी है. इस कार की क़ीमत भारत में 1.94 करोड़ रूपए है. यह कार सिर्फ़ साधारण कार नहीं, बल्कि इस कार में आप मसाज का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं. इस कार में रेयर-सीट एंटरटेनमेंट यूनिट, पैनोरमिक सनरूफ़ , मिनी फ़्रीज़र और एंबियंट लाइटिंग, और बहुत कुछ है. साथ ही उनकी यह गाड़ी 4.0 लीटर V8 डीजल इंजन प्रदान करता है. जो 469 BHP और 700 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

ये भी पढ़ें: इन 10 कार के इंटीरियर देख आप समझ जाएंगे Luxury किसे कहते हैं

2- Mercedes Benz S-Class

mercedes

जाह्नवी की यह कार चीते की रफ़्तार से भी ज़्यादा तेज़ है. इस कार की कीमत भारत में लगभग 1.62 करोड़ रूपए है. यह गाड़ी 3.0 लीटर वी6 डीजल इंजन की पेशकश है. जो 258 BHP और 628 NM टॉर्क उत्पन्न करता है. सेडान 11 किमी प्रति लीटर की ईंधन क्षमता प्रदान करती है और 7.8 सेकंड में शून्य से 100 तक तेजी से पहुंच सकती है.

3- BMW X5

autocarindia

जाह्नवी कपूर की दूसरी ख़ूबसूरत गाड़ी का नाम BMW X5 है. जिसकी क़ीमत 95.90 लाख है. BMW X5 जो 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन पर चलती है. जो अधिकतम 261 bhp की पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. 

4- Mercedes GLE 250d

luxuryride

यह कार भारत में 67.15 लाख रुपए की है. Mercedes GLE 250d 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इनलाइन डीजल इंजन के साथ आता है. जो 201 BHP और 500 NM टॉर्क उत्पन्न करता है और वो भी प्रति ऑटो बिज़ 17.9 किमी प्रति लीटर की ईंधन क्षमता के साथ. लक्ज़री XUV 8.6 सेकेंड में 0 से 100 तक जा सकती है. (Jhanvi Kapoor’s Car Collection)