‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ का सभी फ़िल्मी कीड़ों को बेसब्री से इंतज़ार है. हर रोल में फ़िट बैठने वाले आयुष्मान ख़ुराना के साथ इस फ़िल्म में नज़र आएंगे सबके चहेते जीतू भैया.
ये कहना ग़लत नहीं होगा-
यूं ही कोई आयुष्मान नहीं बन जाता
यूं ही कोई जीतू भैया नहीं बन जाता!
‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ में आयु्ष्मान और जीतू भैया प्रेमी हैं. LGBTQ+ समुदाय की आवाज़ को बुलंद करने वाली ये फ़िल्म 21 फरवरी को रिलीज़ होगी.
फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले जीतू भैया ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे आपकी मुस्कान कानों तक खिंच जाएगी.
जीतू ने अपने पोस्ट पर #iitkgp लिखा जिससे ये साफ़ हो गया कि ऊपर की तस्वीर IIT खड़गपुर की है.
पिछले महीने Mumbai Mirror को दिए एक इंटरव्यू में जीतू ने बताया था कि उन्हें फ़िल्म की कहानी सुनकर ही पता चल गया था कि वो इसका हिस्सा बनना चाहते हैं. जीतू ने बाद में बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि आयुष्मान उन्हें फ़िल्म में लेना चाहते थे.
पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया-




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




आपके लिए टॉप स्टोरीज़