SonyLIV लगता है बड़े-बड़े ओटीटी प्लेफ़ार्म्स को टक्कर देने के मूड में है. तभी तो वो एक के बाद एक अपनी ओरिज़नल वेब सीरीज़ रिलीज़ करता जा रहा है. अब बारी है इसकी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘JL50’ की जिसका टीज़र रिलीज़ हो चुका है.
‘JL50’ को शैलेंद्र व्यास ने डायरेक्ट किया है. इसके टीज़र में एक पुलिस ऑफ़िसर को दिखाया गया है जो एक प्लेन क्रैश के मामले की छानबीन कर रहा है. लेकिन ट्विस्ट ये है कि ये प्लेन हादसे से 35 साल पहले ग़ायब हुआ था.
इस वेब सीरीज़ में लीड रोल निभा रहे हैं अभय देओल. उनका साथ दिया है पीयूष मिश्रा, पंकज कपूर, राजेश शर्मा और रितिका आनंद जैसे कलाकारों ने. फ़िलहाल इसकी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं हुई है. इसकी स्टोरी शैलेंद्र व्यास ने ही लिखी है.
यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.