हम ज़िंदगी में छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर शिकायत करते रहते हैं. मगर सोच भी नहीं पाते कि ज़िंदगी में जिस चीज़ को हम सबसे ज़्यादा कोस रहे हैं, वही आगे चल कर हमारी सबसे बड़ी पहचान बन जाएगी. आज हम जिस स्टार को पहचानने के लिए आपको कह रहे हैं, उसकी ज़िंदगी में भी ऐसा ही हुआ.

ये मासूम सा बच्चा भले ही आपको क्यूट सा दिख रहा हो, मगर ख़ुद ये बच्चा अपने को ख़ूबसूरत नहीं समझता था. दरअसल, जब ये बच्चा जवान हो रहा था, तो अपने चेहरे से बहुत परेशान था. वो हर रोज़ सुबह उठ कर भगवान से कहता कि ‘आपने मुझे ऐसा चेहरा क्यों दिया है? बस इसे दूर करो.’

दरअसल, ये लड़का अपने चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स परेशान था. चेहरे पर बहुत ज़्यादा पिंपल्स होने से उसका आत्मविश्वास डगमगा गया था. हालांकि, उसे अंदाज़ा नहीं था कि यही चेहरा न सिर्फ़ उसकी पहचान बन जाएगा, बल्क़ि लड़कियां उस पर जान छिड़कने लगेंगी.

जी हां, बड़े होकर यही बच्चा एक फ़ेमस सुपर मॉडल बना और फिर बॉलीवुड में आकर सबसे हैंडसम स्टार बन गया. बॉडी तो ऐसी कि हर लड़का उसे स्क्रीन पर देखने के बाद सीधा जिम में नज़र आता था.

बता दें, एक वक़्त ऐसा भी था कि लोगों ने उसे फ़्लॉप स्टार समझ लिया था. उसकी बैक-टू-बैक 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पिट गई थीं. ‘जिंदा’ (2006) ‘बाबुल’ (2006), ‘काबुल एक्सप्रेस’ (2006), ‘सलाम ए इश्क’ (2007), ‘वॉटर’ (2007), ‘नो स्मोकिंग'(2007), ‘धन धना धन गोल’ (2007) फ्लॉप हुई थीं.

मगर फिर भी आज तक वो बॉलीवुड में न सिर्फ़ टिका हुआ, बल्क़ि हीरो से विलेन तक के रोल्स में छाया हुआ है. ‘पठान’ में तो वो सीधा शाहरुख़ ख़ान को टक्कर देता नज़र आया. इतना ही नहीं, एक्टर होने के साथ-साथ वो एक बेहद सफ़ल प्रोड्यूसर भी बन चुका है.

अब तक तो आप पहचान ही गए होंगे. जी हां, तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा कोई नहीं, बल्कि जॉन अब्राहम हैं.

बचपन की इस तस्वरी में जॉन अब्राहम बेहद क्यूट नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ़िल्म और सबसे बड़ा स्टार, दोनों इसी शख़्स की देन हैं