अक्षय कुमार को Officially नेशनल हीरो का टाइटल मिला हुआ है.
उनके इस टाइटल पर कब्ज़ा जमाने की कोई कोशिश कर रहा है.
मज़ाक कर रही हूं.
जॉन अब्राहम की फ़िल्म आ रही है सत्यमेव जयते. फ़िल्म का ट्रेलर जोश दिलाने के लिए काफ़ी है. वर्दी में रह कर वर्दी को खराब करने वालों को सज़ा दे रहे हैं जॉन. जॉन के साथ मनोज बाजपेयी भी हैं और हमेशा की तरह अपने दमदार अभिनय के साथ हैं.
जॉन अपने पिता की आत्महत्या का बदला लेना चाहते हैं और उनके इस मंसूबे को विफ़ल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं मनोज बाजपेयी.
ट्रेलर ये रहा:
आपके लिए टॉप स्टोरीज़