Johnny Lever Net Worth: जॉनी लीवर… ये नाम ज़ुबान पर आते ही चेहरा खिल खिल उठता है. जॉनी हिंदी सिनेमा का वो नगीना है जो पिछले 4 दशकों से अपनी लाज़वाब कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. 90’s की शायद ही कोई फ़िल्म होगी जिसमें जॉनी लीवर न किया हो. जॉनी लीवर (Johnny Lever) भारत के पहले स्टैंड कॉमेडियन हैं. बॉलीवुड में अपनी दमदार कॉमेडी के लिए उन्हें अब तक 13 बार ‘फ़िल्मफेयर अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है. वो अब तक 350 बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर और आलिया ‘Krishna Raj Bungalow’ में लेंगे सात फ़ेरे, जानिए क्यों ख़ास है ये बंगला

india

असल ज़िंदगी में कौन हैं जॉनी लीवर?

जॉन लीवर (Johnny Lever) का जन्म 14 अगस्त, 1956 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले मे एक तेलुगु क्रिश्चन परिवार हुआ था. उनका पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. जॉनी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई ‘आंध्र एजुकेशन सोसाइटी हाईस्कूल’ से की. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने कारण वो केवल 7वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर सके. जॉनी लीवर का बचपन एक बेहद ग़रीबी में बीता. जॉनी का बचपन मुंबई के धारवी इलाके में बिता. उनके पिता प्रकाश राव जनमूला ‘हिंदुस्तान लीवर’ फैक्ट्री में मज़दूरी करते थे.

timesofindia

मुंबई की सडकों पर बेचे पेन  

जॉन लीवर (Johnny Lever) अपने घर में 3 बहनों और 2 भाईयों में सबसे बड़े हैं. घर में बड़े होने के कारण घर की स्थिति को समझते हुए जॉनी ने पढ़ाई छोड़ने के बाद पहले मुंबई की सड़कों पर पेन बेचना शुरू किया और इसके बाद अपने पिता के साथ ‘हिन्दुस्तान लीवर’ में काम करने लगे. जॉनी को ‘हिंदुस्तान लीवर’ में काम करने के दौरान अपनी कॉमेडी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला. वो अक्सर खाली समय में अपने को-वर्करस को अपनी कॉमेडी से ख़ूब हंसाते थे, इस दौरान जॉनी कंपनी में इतने मशहूर हो गए कि उनके साथी उन्हें जॉनी लीवर कहने लगे. आज लोग उन्हें जॉनी लीवर के ही जानते है.

mumbaimirror

Johnny Lever Net Worth

करियर कैसे शुरू हुआ? 

जॉनी लीवर (Johnny Lever) को बचपन से ही फ़िल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी. 80 के दशक में उनकी इसी ख़ासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया. ऐसे ही एक स्टेज शो के दौरान दिग्गज बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त की नज़र उनपर पड़ी. इसके बाद दत्त साहब ने जॉनी को अपनी फ़िल्म दर्द का रिश्ता (1982) में काम करने का मौका दिया. इस तरह से जॉनी लीवर ने इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया.

starsunfolded

जॉनी लीवर (Johnny Lever) इसके बाद ‘मैं बलवान’, ‘जलवा’, ‘हत्या’, ‘हीरो हीरालाल’, ‘तेज़ाब’, ‘इलाक़ा’, ‘जादूगर’, ‘चालबाज़’, ‘किशन कन्हैया’, ‘नरसिम्हा’, ‘खिलाड़ी’, ‘अनाड़ी’ और ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आये. लेकिन उन्हें असल पहचान ‘बाज़ीगर’ फ़िल्म से मिली. इस फ़िल्म में उन्होंने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से हंसा हंसकर दर्शकों के पेट में दर्द कर दिया था. इसके बाद वो 90’s की लगभग हर फ़िल्म में हास्य अभिनेता के रोल में नज़र आने लगे.

india

इन प्रसिद्ध फ़िल्मों से बने बॉलीवुड के कॉमेडी किंग  

जॉनी लीवर (Johnny Lever) ‘करन अर्जुन’, ‘जुदाई’, राजा हिन्दुस्तानी, ‘इश्क़’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘सोल्जर’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘जब प्यार किसी होता है’, दुल्हे राजा’, ‘बादशाह’, ‘हेलो ब्रदर’, अजनबी, ‘नायक’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’, ‘आमदानी अठानी खारचा रुपैया’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘कोई …मिल गया’, ‘खट्टा मीठा’, ‘गोलमाल 3’, ‘टोटल धमाल और ‘हाउसफुल 4’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बन गये.

cinestaan

जॉनी लीवर के पास है अरबों संपत्ति

जॉनी लीवर ने साल 1984 सुजाता लीवर से शादी की थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है. बेटी जैमी लीवर भी मशहूर स्टैंड-अप कमेडियन हैं. जबकि बेटा जेस लीवर भी आर्टिस हैं. जॉनी लिवर अब तक 350 बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. फ़िल्मों से उन्होंने करोड़ों की कमाई की है. आज से 40 साल पहले मुंबई की सड़कों पर पेन बेचकर अपना गुज़ारा करने वाले जॉनी लिवर अरबों की संपत्ति (Johnny Lever Net Worth) के मालिक हैं. लोगों को और हंसाने और गुदगुदाने वाले जॉनी के पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है. मुंबई में उनके कई फ़्लैट्स हैं.

tellychakkar

जॉनी लीवर के पास करोड़ों के घर  

जॉनी लीवर (Johnny Lever House) मुंबई के लोखंडवाला में अपने आलीशान 3 BHK फ़्लैट में रहते हैं. इसकी क़ीमत 15 करोड़ रुपये क़रीब है. इसके अलावा मुंबई में उनके कई अन्य फ्लैट्स और विला भी हैं. इसके साथ ही जॉनी लीवर (Johnny Lever Cars Collection) को महंगी गाड़ियों का भी काफ़ी शौक है. उनके पास Audi Q7 (1 करोड़ रुपये), Honda Accord (43.21 लाख रुपये), Toyota Fortuner( 27 लाख रुपये) जैसी कई रॉयल गाड़ियां भी मौजूद हैं.  (Johnny Lever Net Worth)

youtube

जॉनी लीवर की नेट वर्थ (Johnny Lever Net Worth) 

Caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, जॉनी लीवर हर महीने (Johnny Lever Monthly Income) 1 करोड़ रुपये के आस पास कमा लेते हैं. इस हिसाब से साल भर में उनकी आमदनी 12 करोड़ रुपये के आस पास होती है. जॉनी प्रति फ़िल्म (Johnny Lever Fees) 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साल 2022 में जॉनी लीवर की कुल संपत्ति (Johnny Lever Net Worth) 227 करोड़ रुपये के क़रीब है. 

जॉनी लीवर की फ़र्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी प्रेरणादायक है. (Johnny Lever Net Worth)