आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम सुनते ही लोगों का चेहरा खिल खिल उठता है. ये हिंदी सिनेमा का वो नगीना है जो पिछले 4 दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. 90’s की शायद ही कोई फ़िल्म होगी जिसमें ये न दिखे हों. अपनी इसी क़ाबिलियत के दम पर ये कलाकार अब तक ’13 फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड’ जीत चुका है. आज बॉलीवुड में काफ़ी है. ये अपने 41 सालों के फ़िल्मी करियर में अब तक 350 बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी ईसबगोल खाकर मिटाई भूख, आज 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार
कैसे शुरू हुआ फ़िल्मी करियर ?
हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज कलाकार को बचपन से ही फ़िल्म स्टारों की मिमिक्री करना अच्छा लगता था. 80 के दशक में उनकी इसी ख़ासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया. ऐसे ही एक स्टेज शो के दौरान दिग्गज बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त की नज़र उनपर पड़ी. इसके बाद दत्त साहब ने साल 1982 में उन्हें अपनी फ़िल्म दर्द का रिश्ता में मौका दिया. इस तरह से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
आज हम इस बॉलीवुड सुपरस्टार का ज़िक्र इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी दशकों पुरानी ये तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. तस्वीर को देख इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. इतने सारे हिंट देने के बाद क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं पहचान पाए तो टेंशन ज़रूरत नहीं है. चलिए हम ख़ुद ही बता देते हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहा ये शख़्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर (Johnny Lever) हैं. जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त, 1956 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले के एक तेलुगु क्रिश्चन परिवार में हुआ था. उनका असल नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. जॉनी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई ‘आंध्र एजुकेशन सोसाइटी हाईस्कूल’ से की. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने कारण केवल 7वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी.
जॉनी लीवर का बचपन मुंबई के धारवी इलाक़े में बेहद ग़रीबी में बिता. वो अपने 3 बहनों और 2 भाईयों में सबसे बड़े थे. परिवार का बड़ा बेटा होने के कारण उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए पढ़ाई छोड़कर मुंबई की सड़कों पर पेन बेचना शुरू किया और इसके बाद अपने पिता के साथ ‘हिन्दुस्तान लीवर’ में काम करने लगे. जॉनी को ‘हिंदुस्तान लीवर’ में काम करने के दौरान अपनी कॉमेडी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला. खाली समय में वो अक्सर अपने को-वर्करस को अपनी कॉमेडी हंसाया करते थे. इस दौरान वो कंपनी में इतने मशहूर हो गए कि उनके साथी उन्हें जॉनी लीवर कहने लगे.
इन फ़िल्मों ने दिलाई पहचान
साल 1982 में सुनील दत्त की फ़िल्म ‘दर्द का रिश्ता’ से डेब्यू करने के बाद जॉनी लीवर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वो ‘मैं बलवान’, ‘जलवा’, ‘हत्या’, ‘हीरो हीरालाल’, ‘तेज़ाब’, ‘इलाक़ा’, ‘जादूगर’, ‘चालबाज़’, ‘किशन कन्हैया’, ‘नरसिम्हा’, ‘खिलाड़ी’, ‘अनाड़ी’ और ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आये. लेकिन जॉनी लीवर को असल पहचान ‘बाज़ीगर’ फ़िल्म ने दिलाई. इस फ़िल्म में उन्होंने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को हंसा हंसाकर पागल कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जॉनी लीवर हर साल क़रीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. साल 2023 में जॉनी लीवर की कुल संपत्ति (Johnny Lever Net Worth) 227 करोड़ रुपये के क़रीब है.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? तस्वीर में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा बन गया है सुपरस्टार, Fans मूवी का करते हैं इंतज़ार