July Upcoming Web Shows: जुलाई (July) का महीना आ चुका है और इसी के साथ अब उम्मीद है कि झमाझम बारिश के साथ हमें तपती गर्मी से राहत मिलेगी. इस महीने की बारिश के साथ कड़कती चाय और पकौड़े खाने का एक अलग़ ही मज़ा है. लेकिन आप जानते है कि इस महीने के बारे में एक और अच्छी बात क्या है? वो ये है कि इस महीने हमारे एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं होने वाली है, क्योंकि जुलाई में आपका मनोरंजन करने के लिए एक से एक धमाकेदार वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं.   

आइए आपको बता देते हैं जुलाई में रिलीज़ होने वाले अपकमिंग शोज़ (July Upcoming Web Shows) की लिस्ट, जिसको देखकर आपकी एक्साइटमेंट आसमान छूने लगेगी. 

July Upcoming Web Shows

1. कॉफ़ी विद करण सीज़न 7

करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो को भारत का फ़ेवरेट चैट शो कहें, तो ग़लत नहीं होगा. इसका सांतवा सीज़न 7 जुलाई 2022 को रिलीज़ होने वाला है. इस शो के हर एपिसोड में सेलेब्स की जोड़ी करण के साथ चिट-चैट करती है और गेम्स खेलती है. इस शो की वजह से कई सेलेब्स कभी-कभी कंट्रोवर्सीज़ का भी हिस्सा बन जाते हैं. इस बार ये OTT प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगा. 

hindustantimes

2. रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स

रणवीर सिंह जल्द ही दुनिया के पॉपुलर शो ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ की नई सीरीज़ में नज़र आएंगे. इसमें वो शो होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नज़र आएंगे. इसमें आपको ज़बरदस्त एडवेंचर के साथ मौज-मस्ती देखने को मिलेगी. एक्टर ख़ुद को प्रकृति के साथ एक डेट एक्साइटिंग डेट पर लेकर जाएंगे, जहां वो दुर्लभ परिस्थितियों में ज़िन्दा रहने के तरीक़े सीखेंगे. वो आपको सर्बिया के घने जंगलों में घूमते दिखाई देंगे. रणवीर और बेयर की जोड़ी को एक साथ OTT पर देखने के लिए आपको 8 जुलाई का इंतज़ार करना होगा. ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा. (July Upcoming Web Shows)

bollywoodhungama

ये भी पढ़ें: वो 9 वेब सीरीज़ जिन्हें सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने अपनी अव्वल दर्जे की एक्टिंग से बनाया बेहद ख़ास

3. मॉडर्न लव हैदराबाद

वेब सीरीज़ ‘मॉडर्न लव मुंबई‘ के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो अपनी पहली तेलुगू ओरिजिनल सीरीज़ ‘मॉडर्न लव हैदराबाद‘ रिलीज़ करने वाला है. 6 दिल पिघला देने वाली कहानियों के साथ, इस शो के प्यार के अलग-अलग रंग और इमोशंस दर्शाने की उम्मीद है, जो कि हैदराबाद के नज़रिए से दिखाई जाएंगी. ये शो भारत के कुछ टॉप कलाकारों द्वारा बनाया गया है. इसमें सुहासिनी, अभिजीत, ऋतु वर्मा, आदि पिनिशेट्टी समेत कई सेलेब्स हैं. ये 8 जुलाई को रिलीज़ होगा. 

instagram

4. मसाबा मसाबा सीज़न 2 

नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता स्टारर सीरीज़ ‘मसाबा मसाबा‘ का सीज़न 1 काफ़ी एंटरटेनिंग था, तो इसलिए ये काफ़ी नैचुरल है कि लोग इसके दूसरे सीज़न के इंतज़ार में बैठे हुए हैं. ये शो मसाबा की ज़िंदगी के उतार-चढ़ावों के बारे में है. सीज़न 2 में ये शक्तिशाली महिलाएं अपने जीवन की बागडोर फिर से प्राप्त करती हैं. ये शो नेटफ्लिक्स पर 29 जुलाई को रिलीज़ होगा. 

rottentomatoes

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने वाली वो 7 इंडियन फ़िल्में व वेब सीरीज़, जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए

5. शूरवीर 

ये शो अमीर टास्क फ़ोर्स की फ़िक्शनल स्टोरी बताता है. ये एक एक्शन ड्रामा सीरीज़ है, जो खूफिया ऑपरेशन, कठिन मिलिट्री ट्रेनिंग, हवाई लड़ाई और सैनिकों के बीच के रिश्तों को दर्शाएगी. ये शो भारत में एक विशिष्ट टास्क फोर्स पर केंद्रित है, क्योंकि वे राष्ट्रीय ख़तरों के ख़िलाफ़ देश की पहली प्रतिक्रिया टीम बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण से गुज़रते हैं. ये सीरीज़ 15 जुलाई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. 

newsbugz

जुलाई में एंटरटेनमेंट की भरमार है.