एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) की सुपरहिट फ़िल्म RRR तो आप सभी ने देखी ही होगी. इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल में नज़र आये थे. इन दोनों कलाकारों कीज़बरदस्त एक्टिंग के दम पर इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. अब RRR इतिहास रचने जा रही है. ख़बर है कि इस फ़िल्म ने ‘Oscar 2023’ की प्रिडिक्शन लिस्ट में जगह बना ली है. इसमें फ़िल्म के अलावा जूनियर एनटीआर और एस. एस. राजामौली के नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Jr. NTR Movies: ‘सिंहाद्री’ से लेकर ‘टेम्पर’ तक, ये हैं जूनियर एनटीआर की 10 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में

Pinkvilla

RRR को भी मिली इस लिस्ट में जगह

दरअसल, दुनिया की मशहूर वैराइटी मैगज़ीन (Variety Magazine) ने अपनी ऑस्कर 2023 प्रेडिक्शन लिस्ट में ऑल कंटेंडर्स और बेस्ट पिक्टर कैटेगरी में फ़िल्म RRR को शामिल किया है. इस लिस्ट में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जूनियर एनटीआर (JR NTR) का नाम सामने आया है. एनटीआर ने RRR फ़िल्म में स्वतन्त्रता सेनानी कोमाराम भीम का किरदार निभाया था. वहीं बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) का नाम भी शामिल है.

Junior NTR Best Actor Oscar 2023

NTR की इनसे होगी कड़ी टक्कर

सैटर्न फ़िल्म अवॉर्ड्स में ‘RRR’ को 3 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसे बेस्ट एक्शन/एडवेंचर फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म कैटगरी के लिए नॉमिनेशन मिला था. इसके अलावा बेस्ट एक्शन/एडवेंचर फ़िल्म की कैटगरी में राजामौली की ‘RRR’, विन डीजल स्टारर ‘Fast And Furious 9’, टॉम क्रूज की ‘Top Gun: Maverick’, जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म ‘No Time To Die’ से कम्पीट कर रही है.

Junior NTR Best Actor Oscar 2023

nytimes

Junior NTR Best Actor Oscar 2023

राजामौली करेंगे इनसे मुक़ाबला

बेस्ट डायरेक्शन कैटगरी में एस. एस राजामौली (SS Rajamouli) का मुक़ाबला Guillermo del Toro, Steven Spielberg, Matt Reeves, Jon Watts और Joseph Kosinski जैसे दिग्गज फ़िल्ममेकर्स से होगा. बता दें कि बॉक्स ऑफ़िस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाली RRR को ‘हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2022’ में भी 2 बार सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- जूनियर NTR का 25 करोड़ का बंगला किसी आलीशान महल से कम नहीं है, इन 18 फ़ोटोज़ में टूर कर लीजिये