जस्टिन बीबर का Concert है. कई दीवानों ने हज़ारों की टिकट बुक करवाई हैं. बीबर ने भी भारत आने के लिए वॉशिंग मशीन से लेकर पिंग पॉन्ग टेबल तक, सब लेकर आने का इंतेज़ाम कर लिया है.
इसके अलावा महंगे होटल और महंगी गाड़ियों की मांग भी कर दी है.

भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए जस्टिन को ढेर सारे उपहारों के साथ विदा किया जाएगा.

जस्टिन की खीदमत में पेश है भारतीयों की तरफ़ से ये नज़राने:
1) सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान खुद अपने हाथों से एक सरोद भेंट करेंगे.

2) फ़ैशन डिज़ाइनर, रोहित बाल 10,000 Swarovski क्रिस्टल से सुसज्जित जैकेट भेंट करेंगे.
जैकेट पर सितार, सारंगी, वीणा और कमल के फूल बने हुए हैं.

कृपया कमल के फूल को सरकार से न जोड़ें. ये भारत का राष्ट्रीय फूल है.
3) ध्रुव कपूर ने खुद जस्टिन के लिए Hoodie डिज़ाइन की है.

4) मानव गंगवानी ने बीबर के लिए Sneakers डिज़ाइन किए हैं.

अब कपड़े हो गए, तो जूते भी तो होने चाहिए न?
कृष्णा मेहता ने जस्टिन के लिए एक इंडो-वेस्टर्न शर्ट तैयार की है.
अब बेटे के लिए इतना कुछ किया गया है तो क्या अम्मा के लिए कुछ नहीं करेंगे?
5) जस्टिन की अम्मा के लिए ऋद्धिमा कपूर (ऋषि कपूर की सुपुत्री) ने रूबी से एक हार बनाया है.

बाबू बीबर ने भारतीयों से रूमाल मांगा था, पर उन्हें क्या पता था कि उन्हें कपड़ों की पूरी पेटी थमा दी जाएगी. यकीनन जस्टिन बीबर भारतीयों की इस आव-भगत से अनजान थे, वरना अपने साथ वॉशिंग मशीन लेकर कौन चलता है?
Source: Scoop Whoop