जस्टिन बीबर भारत में शो करने के लिए आ रहा है. कुछ दिनों पहले Coldplay भी आया था. Coldplay की टिकटें पचास हज़ार रुपये में बिकी. अब आ रहे हैं जस्टिन बीबर. याद है वो Baby…Baby वाला गाना? कभी न कभी, हम सबने गाया तो है ही, गलत-सलत ही सही. भारत में बीबर का ये पहला टूर है.
जस्टिन ने भारत आने के लिए कुछ ऊल-जलूल शर्तें रखी हैं. वो भारत पहली दफ़ा आ रहा है पर इतनी शर्तें समझ से परे हैं.
जस्टिन अपने साथ 120 लोगों को लेकर आ रहे हैं. अपने साथियों के लिए उन्होंने 2 लक्ज़री वॉल्वो बस की मांग की है. इसके अलावा अपने लिए Rolls Royce भी मांगी है. हालांकि वे Chopper से स्टेडियम पहुंचेंगे.
Z+ सिक्योरिटी और 8 गार्ड्स चाहिए इन जनाब को.
जस्टिनवा अपने साथ 10 बड़े बक्से ला रहे हैं, जिनमें वॉशिंग मशीन से लेकर Ping-Pong टेबल तक शामिल है. वॉशिंग मशीन लेकर कौन ट्रैवेल करता है भला?
बड़े लोगों के खाने के शौक़ भी ग़ज़ब. जस्टिन के लिए खास शेफ़ खाना बनाएंगे. खाने के आइटम के नाम भी जस्टिन के गानों पर ही आधारित होंगे.दो अलग अलग 5 सितारा होटल बुक किए गए हैं, जिन्हें मुग़ल पेंटिंग और बैंगनी रंग सजाया जा रहा है. इन होटलों का एक Elevator 4 दिनों के लिए सिर्फ़ बीबर के लिए Book कर दिया गया है.
बाबा बीबर के लिए केरल से स्पेशल Masseuse मंगाई गई है, यानि मसाज वाली.
कनाडा के बाशिंदे को योगा से खासा लगाव है. योगा कास्केट भी मांग लिया उन्होंने.
Jacuzzi और Play Station भी हाज़िर करने का फ़रमान जारी किया है.
इतने ताम-झाम और टिकट 75 हज़ार तक के. कौन जाएगा बाबा? जस्टिन भाई मुंबई आए, पर पानीपुरी और वड़ा-पाव Miss कर गए. बाद में पछताओगे तुम तो!
ये लो थोड़ा मूड सही करो और जस्टिन का ये गाना देख लो.