आपको फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ में करीना कपूर के बचपन का रोल निभाने वाली चुलबुली सी लड़की तो याद ही होगी. हम बात कर रहे हैं मालविका राज की. K3G की छोटी पूजा अब 23 साल की हो गई हैं और बेहद ग्लैमरस लगती हैं. वो बड़े परदे पर डेब्यू भी करने जा रही हैं.
मालविका ने एक तमिल फ़िल्म ‘जयदेव’ में काम किया है. ये 9 जून को रिलीज़ हो रही है.
‘जयदेव’ में मालविका के हीरो आंध्र प्रदेश के मंत्री श्रीनिवास राव के बेटे हैं.
अब तक मालविका फ़िल्मों से दूर रहकर सिर्फ़ अपनी मॉडलिंग पर ध्यान दे रही थीं. वो यूरोप गईं और वहां कई फ़ैशन शोज़ में हिस्सा लिया.
मालविका भले ही फ़िल्मों से दूर थीं. लेकिन वो ग्लैमर वर्ल्ड से कभी दूर नहीं थीं. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़