पिछले कुछ समय से Netflix भारतीय लोगों को हॉरर सीरीज़ के ज़रिये अपनी ओर खींचने का प्रयास करने में लगा हुआ है. पहले ‘घोस्ट स्टोरीज़’ फिर ‘बेताल’ और अब फ़िल्म ‘काली खुही’ आ रही है, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
‘काली खुही’ का मतलब होता है काला कुआं. इसके ट्रेलर में एक 10 साल की लड़की की कहानी है जो अपनी दादी के घर जाती है. उसे नहीं पता कि उसके घर पर प्रेत आत्माओं का साया है. उसके वहां पहुंचने के साथ ही अजीबो-ग़रीब घटनाएं होने लगती हैं.
अब ये बच्ची कैसे अपने परिवार को इन बुरी आत्माओं से बचाएगी, यही इसकी स्टोरी है. इस फ़िल्म को टेरी समुंद्रा ने डायरेक्ट किया है. अंकु पांडे और रेमन चिब इसके प्रोड्यूसर हैं. ये फ़िल्म 30 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी.
इस फ़िल्म में शबाना आज़मी, संजीदा शेख, लीला सैमसन और रीवा अरोड़ा जैसे कलाकार हैं. यहां देखिए ट्रेलर: