2001 में आई धर्मा प्रोडक्शन की कभी ख़ुशी कभी ग़म तो याद होगी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, काजोल, ऋतिक और करीना जैसे स्टार्स से सजी ये फ़िल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट थी. करीना का डायलॉग 'कौन है जिसने पलट कर पू को नहीं देखा' हो या उनका गाना 'लैजा लैजा' दोनों ही हिट थे. इसके अलावा काजोल के चुलबुले पन को भी लोगों ने ख़ूब सराहा. साथ ही फ़िल्म में पारिवारिक कहानी को जिस तरह से बुना गया था, वो भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ था.

अब जिस फ़िल्म में इतनी अच्छाइयां हों तो वो फ़िल्म तो लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ दोनों में चढ़ी तो ज़रूर होगी. बस, इसी फ़िल्म के कुछ 15 सवाल लेकर आए हैं और आपसे सही जवाब की उम्मीद रखते हैं, तो दे डालो फटाफट जवाब.
1. रोहन अपनी नैनी को क्या बुलाता है?

2. रानी मुखर्जी के किरदार का फ़िल्म में नाम क्या था?

3. राहुल और अंजलि के बारे में रोहन के सवाल 'कहां गए' का जवाब कौन देता है?

4. इस डायलॉग को पूरा करो, एक द वड्डा ___ ते दूजे ते वड्डे, वड्डे ___

5. यश नाम रखकर रोहन किसका चेचरा भाई बनकर आता है?

6. अंजलि अपनी पड़ोसन से क्या कहती है, जब वो अपनी बच्ची को छोड़ने आती है?

7. क्रिश की परफ़ॉर्मेंस से पहले अंजलि कितनी सीटी बजाती है?

8. राहुल और रोहन की दादी कहां रहती हैं?

9. अंजलि ने किसको बताया कि राहुल उसकी दुकान हड़पना चाहता है?

10. राहुल लंदन में क्या करता है?

11. रोहन को जलाने के लिए पू किसके साथ डेट पर जाने का नाटक करती है?

12. राहुल और रोहन दोबारा कितने साल बाद मिलते हैं?

13. दाईजान का नाम क्या था?

14. यश 'आती क्या खंडाला', गाने की कौन सी लाइन भूल जाते हैं?

15. फिल्म में कौन सा प्रसिद्ध Historical Monument दिखाया गया है?

कितने सवाल सही हुए!
Result