'कहो ना प्यार है'
आज से 20 साल पहले ऋतिक रौशन और अमीषा की 'कहो ना प्यार है' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था. इस फ़िल्म से ही ऋतिक-अमीषा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया. फ़िल्म की कहानी हो या गाने फ़ैंस ने सबको ख़ूब सराहा. आलम ये था कि फ़िल्म के गानों के बिना हर शादी-पार्टी अधूरी होती थी.

देखो फ़िल्म की बात चली और हम बीते कल में खो गये. अरे अब आप भी यादों से बाहर आ जाओ और ज़रा हमें फ़िल्म से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दो. तभी तो पता चलेगा ना कि फ़िल्म कितनी ध्यान से देखी है.
1. रोहित के छोटे भाई का नाम क्या था?
![1. रोहित के छोटे भाई का नाम क्या था?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-da489e77f372362dd832650754066cb1.jpg&w=3840&q=75)
ADVERTISEMENT
2. फ़िल्म में जहाज पर फ़िल्माया गया गाना कौन सा था?
![2. फ़िल्म में जहाज पर फ़िल्माया गया गाना कौन सा था?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-fb6420997f888a7fb57a0998cef92f66.jpg&w=3840&q=75)
3. रोहित और सोनिया की पहली मुलाक़ात कहां होती है?
![3. रोहित और सोनिया की पहली मुलाक़ात कहां होती है?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-5ee82fe21f4df17b95001c47dc713e04.jpg&w=3840&q=75)
ADVERTISEMENT
4. सोनिया की कज़िन नीता कहां रहती हैं?
![4. सोनिया की कज़िन नीता कहां रहती हैं?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-74b47b13c8dbc66a8fa6e1781c8f42ae.jpg&w=3840&q=75)
5. मिस्टर सक्सेना को बचाने के लिये मलिक ने फ़ोन पर उसका नबंर किस नाम से सेव कर रखा था?

ADVERTISEMENT
6. लाल गोले में खड़े शख़्स के कैरेक्टर का नाम बताओ.

7. राज और सोनिया से मिलने के दौरान रोहित के दोस्त टोनी का ड्रेसअप क्या था?

ADVERTISEMENT
8. राज ने जब पहली बार सोनिया को देखा था, तब वो क्या ड्राइव कर रहा था?

9. सक्सेना ने अपनी बेटी के लिए किस रंग की कार ली थी?

ADVERTISEMENT
10. पहली बार सोनिया से मिलते हुए राज ने अपना परिचय क्या कह कर दिया था?

आपके लिए टॉप स्टोरीज़