अगर हमें थोड़ा सा भी गर्व है कि हम एक सेक्युलर देश में रह रहे हैं, जहां लोगों को उनकी Choice रखने का अधिकार है, तो एक दिन पहले जो हुआ, उससे हम सच्चाई के धरातल पर आएंगे.
काजोल ने हाल ही में अपने एक दोस्त के Restaurant ओपनिंग सेरेमनी की एक वीडियो पोस्ट की. वीडियो के साथ कई तस्वीरें थीं. जिस तस्वीर पर बवाल शुरू हुआ, वो थी एक डिश की, जिसका नाम था Pepper Beef. काजोल ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट की, इन्टरनेट पर बवाल मच गया.

किसी ने काजोल को नरभक्षी कहा, तो किसी ने ये तक कह डाला कि तुम अपने पति और बच्चे को भी क्यों नहीं मार कर खा जाती. मामला फिर से देश और राष्ट्रीयता से जुड़ गया और आख़िर में काजोल को सफ़ाई देनी पड़ी कि प्लेट में रखी वो डिश, बीफ़ नहीं, Buffalo Meat यानि बफ़ थी.
— Kajol (@KajolAtUN) May 1, 2017
काजोल ने ये वीडियो और बाक़ी फ़ोटो डिलीट कर दी हैं, तो अभी आपको कुछ नहीं मिलेगा, सिवाय एक सफ़ाई वाले बयान के कि प्लेट में रखी वो डिश, जिसे कई लोग बीफ़ बता रहे हैं, असल में वो बफ़ है. मेरा मकसद जान-बूझ कर या अनजाने में किसी का दिल दुखाना या किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
इस विवाद के बाद, एक बार फिर सड़क पर प्लास्टिक खा रही, गाय माता सोच रही होगी:
‘गौ रक्षा, गौ रक्षा सब कहें, गौ रक्षा करे न कोय.
गौ माता प्लास्टिक चारे, काहे की गौ रक्षा होय?’