Kajol Latest Interview : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आजकल अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ (Lust Stories 2) के प्रमोशन में बिज़ी हैं. हाल ही में, काजोल ने इस बारे में बात की है कि सिनेमा में कैसे समय के साथ वासना विकसित हुई है और कैसे फ़ीमेल Pleasure को नॉर्मलाइज़ कर दिया गया है.

उन्होंने हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे फ़ीमेल प्लेज़र को नॉर्मलाइज़ करने की ज़रूरत है और उसे ‘नॉर्मल ज़िन्दगी का हिस्सा’ बनाने की ज़रूरत है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Kajol Latest Interview)

britannica

ये भी पढ़ें: जानिये आख़िर क्यों सेंसर बोर्ड ने ’72 हूरें’ फ़िल्म के ट्रेलर को सर्टिफ़िकेट देने से किया है इंकार

दरअसल, काजोल ने ‘फ़िल्मफ़ेयर’ को दिए अपने इंटरव्यू में फ़ीमेल प्लेज़र के बारे में बताया, “बतौर सोसायटी एक पॉइंट पर हम इसके बारे में काफ़ी ओपेन था. ये हमारे प्राचीन ग्रंथों और हमारी शिक्षा का हिस्सा था. हमने बाद में इससे ख़ुद को अलग कर लिया. लेकिन दिन के अंत में, ये हमारी ज़िन्दगी का एक बहुत नॉर्मल हिस्सा है, जिसके बिना हम नहीं रह सकते. मुझे लगता है जैसे हमने खाने और पीने को नॉर्मलाइज़ किया है, उस तरीक़े से हमें इसे भी नॉर्मलाइज़ करने की ज़रूरत है. ये वास्तव में इसे बंद करने के बजाय बातचीत का हिस्सा बनाने का सवाल है. इसके बारे में ना बात करने की कोशिश करना इसे और ज़्यादा अटेंशन और फ़ोकस देता है.”

india today

इसके बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की कैसे वासना सिनेमा में विकसित हुई है. उन्होंने कहा, “पहले वासना एक पॉइंट पर दो फूलों का एक साथ पास आना हुआ करती थी. दो लाल गुलाब के फूल एक साथ आते थे और बस यही था. इसके बाद वो (फ़ीमेल एक्ट्रेस) प्रेग्नेंट हो जाती थी. तो मुझे लगता है कि हम एक कदम आगे विकसित हुए हैं और हमने ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ जैसा कुछ बनाने का फ़ैसला किया. मुझे लगता है कि सिनेमा समाज को प्रदर्शित करता है. मौजूदा समय में फ़िल्में वही भाषा बोल रही हैं, जो आज प्यार को परिभाषित करती है.”

IMdb

ये भी पढ़ें: ये सुपरस्टार बना 200 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर

उन्होंने आगे कहा, “जहां तक ​​शाश्वत प्रेम कहानियों का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि आज कोई इस पर विश्वास करता है. ये तय है कि कोई किसी के लिए मरना नहीं चाहता. शाश्वत प्रेम कहानियों पर किसी का विश्वास नहीं है. अगर आप नहीं, तो कोई और होगा. आज के टाइम में लोग एक से ज़्यादा सोलमेट्स पर यकीन करते हैं. इसलिए अभी तक जो भी प्रेम कहानियां बनाई गई हैं, वो अलग तरीक़े से बनाई गई हैं. वो दोस्ती, मॉडर्न रिलेशनशिप और सोसायटी पर ज़्यादा आधारित होती हैं.”

tribune india

काजोल, अमित आर शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई लस्ट स्टोरीज़ 2 में दिखेंगी. एक्ट्रेस, कुमुद मिश्रा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं, जो मूवी में उनके पति का क़िरदार निभा रहे हैं. ये वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स की एमी में नॉमिनेट हुई सीरीज़ ‘लस्ट स्टोरीज़’ का सीक्वल है. इस मूवी में तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, तिलोतमा शोम, अम्रुता सुभाष, नीना गुप्ता, अंगद बेदी और मृणाल ठाकुर हैं. इसके अलावा मूवी कोंकोणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष भी हैं. ये मूवी 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.  

mid-day