Kal Ho Na Ho Actress Delnaaz Irani: वक़्त के साथ चीज़ें क्या इंसान पीछे छूट जाते हैं और इस चक्र को समझने के लिए बॉलीवुड से बेहतर कोई जगह नहीं है. बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां उभरते हुए सितारों की मांग रहती है, अच्छा काम करने वाली सितारें उम्र के चलते कहीं पीछे छूटते जा रहे हैं. कम उम्र की एक्ट्रेस ज़्यादा उम्र की महिला का रोल निभा रही हैं, जबकि उन्हें लो न जो वाकई उस उम्र की हैं. ऐसा नहीं है कि हमारे पास बेहतर एक्टर और एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन कुछ नया परोसने के चक्कर में हम पुराने को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. इस नज़रअंदाज़ी पर डेलनाज़ ईरानी ने बहुत कुछ बोला है.

हाल ही में फ़िल्म ‘कल हो न हो’ में चुलबुली और क्यूट जसप्रीत उर्फ़ स्वीटू का रोल अदा करने वाली डेलनाज़ ईरानी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में काम न मिलने पर खुलकर बात की और काम न मिलने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि,

मैं नीना गुप्ता का रास्ता अपनाना चाह रही हूं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से डायरेक्ट पूछना चाहती हूं कि आप लोग मुझे बिग-सक्रीन के लिए कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं.

पीछे छूटने की वजह बताते हुए डेलनाज़ ने कहा कि,

फ़िल्म इंडस्ट्री में इतने ग्रुप और कैम्प बन गए हैं. इसके अलावा, कास्टिंग डायरेक्टर और Social Media Influencer की वजह से भी हमारी पीढ़ी के स्टार्स पीछे छूट गए हैं.

आगे कहा कि,

मैं नीना गुप्ता नहीं हूं, लेकिन शायद कोई इसे देखेगा और कुछ काम करेगा. एक समय था जब डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से सीधा कनेक्ट हुआ करता था. सतीश कौशिक जी ने कल हो न हो देखकर उसी तरह का रोल मुझे मिलेंगे-मिलेंगे में दिया. वही संपर्क अब टूट गया है. पूरा संघर्ष कास्टिंग डायरेक्टर के बीच में होकर रह गया है. ये कुछ नया है, जो मुझे समझना है. अब तो बस काम पाना है तो उनके ऑफ़िस जाना है. समस्या क्या है ये तो मुझे भी नहीं पता.

डेलनाज़ ईरानी का पूरा इंटरव्यू आप नीचे देख सकते हैं:

ये समस्या सिर्फ़ मेरी नहीं है उन्होंने अपने दोस्तों के बारे में भी बताया,

मेरे दोस्तों ने मुझे बताया है कि, कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें काम नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनके पास सोशल मीडिया पर ब्लू टिक नहीं है. ये वो लोग हैं, जो दो दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, उन्होंने लीड रोल किए हैं. ये देखकर दुख होता है कि एक शख़्स जो अभी आया और रातों-रात सुपरस्टार्स बन गया और वो लोग जो दशकों से अपनी ईमानदारी बरत रहे हैं वो कहीं पीछे छूटते जा रहे हैं.

इंटरव्यू में डेलनाज़ ने अपने काम न मिलने की बात की और करियर से जुड़ी भी कई बातें सामने रखी, लेकिन मीडिया में उन्हें बेरोज़गार कहा गया जिससे भड़की डेलनाज़ ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर की जमकर मीडिया की झाड़ लगाई.

इससे पहले, तापसी पन्नु और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म ‘सांड की आंख’ नीना गुप्ता ने कहा था, कि हमारी उम्र के रोल तो हमसे कराओ.

Delnaaz Irani

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच विवाद इतना क्यों बढ़ गया, चलिए समझते हैं ये पूरा मामला

इसके अलावा, 2017 में नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर काम मांगा था. नीना जी ने अपनी एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,

मैं मुंबई में रहती हूं और एक अच्छे अभिनेता के रूप में काम कर रही हूं और अच्छे किरदारों की तलाश कर रही हूं.

आपको बता दें, डेलनाज़ ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत बाबा सहगल के म्यूज़िक वीडियो गा गा गा गोरी गोरी से की थी.

इसके बाद, 1999 में उन्होंने सिटकॉम यस बॉस में कविता विनोद वर्मा की भूमिका निभाई थी. वो ‘कल हो ना हो’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ और ‘रा-वन’ जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं.