भव्य लोकेशन और भारी भरकम डायलॉग से लैस है धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘कलंक’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इसे देखने के बाद आपको फ़िल्म का इंतज़ार करने में थोड़ी तकलीफ़ हो सकती है. इस फ़िल्म की ख़ासियत सिर्फ़ इसके भव्य सेट नहीं, बल्कि 21 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी भी है.

फ़िल्म के कुछ डायलॉग आपके लिए लाए हैं.

कुछ रिश्ते कर्ज़ों की तरह होते हैं, उन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है. 


किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगी, तो हमसे ज़्यादा बर्बाद कोई और नहीं इस दुनिया में. 

कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया.

dnaindia

फ़िल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसे डायरेक्ट किया है अभिषेक वर्मन ने. इसके प्रोड्यूसर हैं करन जौहर, यश जौहर, हीरू जौहर, साजिद नाडियाडवाला और अपूर्व मेहता हैं. फ़िल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इससे पहले फ़िल्म के पोस्टर्स को भी दर्शकों ने बहुत सराहा था.