Kamal Haasan Mind Blowing Avatars: कमल हासन (Kamal Haasan) फ़िल्म विक्रम (Vikram) से एक बार फिर अपने फ़ैन्स का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी साउथ इंडियन फ़िल्म के बाद इस फ़िल्म से भी बंपर कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है. हो भी क्यों न, कमल हासन को भारतीय सिनेमा के सबसे दमदाम एक्टर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल किये हैं और बहुत सी फ़िल्मों में वो बिल्कुल ही अलग अवतार में नज़र आए हैं. फिर वो चाहें चाची 420 में उनका एक औरत का लुक हो या फिर हिंदुस्तानी फ़िल्म में एक क्रांतिकारी का क़िरदार, उन्होंने हर रोल को ग़ज़ब के परफ़ेक्शन के साथ पर्दे पर उतारा था.
ये भी पढ़ें: एक्टर कमल हासन सिर्फ़ एक्टिंग के नहीं, बल्कि इन Luxury Collection के भी बेताज बादशाह हैं.
Kamal Haasan Mind Blowing Avatars: ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं कमल हासन के कुछ ज़बरदस्त अवतारों पर-
1. चाची 420
2. दशावतार
3. विश्वरूपम
Kamal Haasan Mind Blowing Avatars
4. Anbe Sivam
5. अप्पू राजा
कमल हासन ने इस फ़िल्म में एक बौने शख़्स का रोल प्ले किया था. फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. इस फ़िल्म में भी वे डबल रोल में थे. फिल्म में उन्होंने अपनी से आधी हाइट के एक बौने किरदार को पर्दे पर परफेक्शन के साथ प्ले किया था.
6. हिंदुस्तानी
फ़िल्म में कमल हासन ने अपने दमदार अभिनय से सभी को चौंका दिया था. वो फ़िल्म में पिता और बेटे दोनों का रोल प्ले करते नजर आए थे और दोनों के साथ उन्होंने पूरा जस्टिस किया था. एक बुज़ुर्ग क्रांतिकारी का उनका गेटअप देखने लायक था.
7. हे राम
हे राम फ़िल्म में वे एक 89 साल के बुजुर्ग शख्स के रोल में थे जो पार्टिशन के दौरान के अपने अनुभव साझा करता है.
8. अलवंधान
कमल हासन ने न केवल तेलुगु फिल्म अलवंधान में दोहरी भूमिका निभाई, बल्कि दोनों क़िरदारों के बॉडी में भी काफ़ी अंतर था. एक क़िरदार उनका दुबले-पुतले पुलिसवाले का था, तो दूसरा तगड़े शरीर वाले मानसिक तौर पर अस्वस्थ व्यक्ति का. उन्होंने इन दोनों की क़िरदारों को बखूबी निभाया था.