Kamlesh Sawant Roles : जहां मौजूदा समय में बॉलीवुड में रियल कंटेंट की कमी दिखाई दे रही है, वहीं कई साउथ फ़िल्मों के रीमेक्स बॉक्स ऑफ़िक पर काफ़ी चमक रहे हैं. इसका हालिया उदाहरण ‘दृश्यम‘ फ़िल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ दूसरा पार्ट है. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी तगड़ी कमाई कर रही है. हालांकि, सबसे ज़्यादा जो दर्शकों को इस फ़िल्म में स्टोरीलाइन के अलावा जो पसंद आया, वो थी इसकी स्टारकास्ट. जहां मेन कास्ट ने फ़िल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग की, वहीं इसमें पुलिस अफ़सर ‘गणेश गायतोंडे‘ का रोल निभाने वाले एक्टर कमलेश सावंत (Kamlesh Sawant) ने लोगों का दिल जीत लिया.

Kamlesh Sawant Roles
postoast

आइए आपको बताते हैं कि ‘दृश्यम 2’ के अलावा कमलेश सावंत ने किन बॉलीवुड फ़िल्मों में पुलिस अफ़सर का क़िरदार निभाया है. 

1. ख़ाकी

साल 2004 में आई फ़िल्म ‘ख़ाकी‘ एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, तुषार कपूर और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स ने काम किया था. इसकी कहानी भारतीय पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आरोपी आतंकवादी को महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से मुंबई ले जाने के मिशन पर हैं. इस फ़िल्म में कमलेश सावंत ने ‘कांस्टेबल कमलेश सावंत’ का ही रोल निभाया था.

starsunfolded

ये भी पढ़ें: ‘दृश्यम-2’ जैसी ही सस्पेंस से भरी हैं ये 10 बॉलीवुड फ़िल्में, कहानी और कलाकार हैं एकदम ज़बरदस्त

2. मुंबई मेरी जान

साल 2008 में आई फ़िल्म ‘मुंबई मेरी जान‘ 11 जुलाई 2016 को मुंबई में हुए बम धमाके की सत्य घटना पर आधारित थी. इस घटना में क़रीब 209 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 700 लोग घायल हुए थे. मूवी में सोहा अली ख़ान, आर माधवन, इरफ़ान ख़ान, परेश रावल और के के मेनन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में कमलेश सावंत ने पुलिस स्टेशन इन चार्ज का रोल निभाया था.

cinestaan

3. फ़ोर्स

साल 2010 में जॉन अब्राहम, विद्युत जामवाल और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ‘फ़ोर्स‘ मूवी किसे याद नहीं होगी? इसमें एक पुलिस अफ़सर की कहानी दिखाई गई है, जो एक खूंखार गैंगस्टर की तलाश में है. इसमें कमलेश सावंत ने ‘इन्स्पेक्टर कमलेश सावंत‘ का क़िरदार निभाया है.

loksatta

4. चक्रधर

ये अभिषेक आनंद की डेब्यू फ़िल्म थी, जिसमें वो एक छात्र बने हैं, जो वाराणसी में हिंसा और भ्रष्टाचार का सामना करने के बाद और सतर्क हो जाता है. फ़िल्म में कमलेश सावंत ‘इंस्पेक्टर यादव‘ की भूमिका में दिखे थे.

pinterest

5. भूतनाथ रिटर्न्स

ये सुपरनैचुरल हिंदी कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. ये साल 2008 में आई अमिताभ बच्चन की ही फ़िल्म ‘भूतनाथ’ की सीक्वल फ़िल्म थी. ये मूवी ‘भूतनाथ’ (अमिताभ बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका ख़ुद को छुड़ाने के लिए पृथ्वी पर वापिस भेजे जाने से पहले बच्चों को डराने की अक्षमता के चलते भूतों की दुनिया में मज़ाक उड़ाया जाता है. मूवी में कमलेश सावंत ने पुलिस इन्स्पेक्टर कमलेश तुकाराम सावंत की भूमिका निभाई है.

imdb

ये भी पढ़ें: ‘दृश्यम 2’ स्टार अक्षय खन्ना के 7 रोल्स, जो साबित करते हैं कि वो हिंदी सिनेमा के अंडररेटेड एक्टर हैं

6. कोई जाने ना 

ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर लीड रोल में हैं. इसमें भी कमलेश सावंत पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं.

trailerbabu

7. सूर्यवंशी

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की साल 2021 में आई फ़िल्म ‘सूर्यवंशी‘ में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ़ और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म में मुंबई पर एक आतंकवादी हमले के खतरे के साथ, एटीएस प्रमुख सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), 600 किलोग्राम लापता आरडीएक्स और साजिश रचने वालों की तलाश के लिए मिशन पर निकल पड़ता है. इसी दौरान फ़िल्म की कहानी कई ट्विस्ट और टर्न लेती है. मूवी में कमलेश ने ऑफिसर अर्नब देशपांडे की भूमिका निभाई है.

starsunfolded

अब तो पुलिस अफ़सर के रोल में सपनों में भी सिर्फ़ कमलेश सावंत ही नज़र आते हैं.