कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के लिये जानी जाती हैं. फिलहाल, वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं. सीबीआई को केस मिलने के बाद उन्होंने काफ़ी ख़ुशी भी जताई. सोशल मीडिया की इसी पावर को देखते हुए कंगना पहली बार ट्विटर पर आ गई हैं.
This is for my twitter family 🥰🙏 pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
कमाल की बात ये है कि पहली दफ़ा कंगना ने ट्विटर पर दस्तक दी और वो ट्रेंड भी करने लगी गईं. हर कोई कंगना के ट्विटर पर आने से बेहद ख़ुश और उत्साहित है. ट्विटर पर एंट्री को लेकर कंगना का कहना है कि इतने सालों में पहली दफ़ा मैंने सोशल मीडिया की पावर देखी है और मैंने देखा कि कैसे पूरी दुनिया एक साथ आ गई थी.
You are a woman to look up to… keep shining💙💙💙
— Loving life in isolation (@GG59529917) August 21, 2020
😄😁🥰❤
— 🇮🇳Justice for SSR🇮🇳 (@ManishS87308956) August 21, 2020
You are a woman to look up to… keep shining💙💙💙
— Loving life in isolation (@GG59529917) August 21, 2020
— saroj kumar panda (@nameiz_saroj) August 21, 2020
Your are awesome..
— Sweta dubey (@Swetadubey11) August 21, 2020
you inspires many..
including me..for speaking what is right…to be fearless
Welcome to social media Kangana, the real Queen.#GayatriMantra4SSR
— Alka Mahindru (@MahindruAlka) August 21, 2020
सुंशात सिंह के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि सबने साथ मिलकर उनके लिये लड़ाई लड़ी और सफ़ल भी हुए. मैंने पहली बार सोशल मीडिया पर क़दम रखा है और मैं बहुत ज़्यादा उत्साहित हूं.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.