बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी की लीक वॉट्सऐप चैट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इनमें कंगना रनौत को Schizophrenic, Erotomania और ऋतिक रोशन से Sexually Possessed बताया गया था.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी की लीक वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसमें उन्होंने BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दास गुप्ता से पुलवामा और बालाकोट हमले से लेकर कंगना रनौत तक का ज़िक्र है.
आपकी समस्या, ट्विटर या तांडव नहीं है।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 20, 2021
आपकी समस्या ये है कि आपके पसंदीदा पत्रकार ने आपके चरित्र के ऊपर ओछी टिप्पणी की और आप भक्तों को नाराज नहीं कर सकती इसलिए उसे जवाब देने से बच रही हैं।
बस यही भड़ास बेवजह बेमतलब की मुद्दों पर निकल रही है।
हम आपके प्रति संवेदना व्यक्त करते है। https://t.co/LUPRWnrXcl
इन्हें देखने के बाद एक ट्विटर यूज़र ने कंगना से सवाल किया था कि वो इन सब पर चुप क्यों है. उसे जवाब देते हुए इस पूरे मामले पर कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा है.

कंगना ने लिखा-‘रोहिणी जी, बड़े लोग छोटी बातें नहीं करते मगर छोटे लोगों को तो सिर्फ़ छोटी बातें ही अच्छी लगती हैं. चलिए, तो कुछ चुगली करते हैं, अर्नबजी ने वो कहा है जो ऋतिक रोशन ने उन्हें कहा. मैं पहली बार उन्हें 2019 में मिली और वो ऋतिक के साथ किए गए 2017 के उस इंटरव्यू के लिए शर्मिंदा थे, समझे?’
रोहिणी जी बड़े लोग छोटी बातें नहीं करते, मगर छोटे लोगों को तो सिर्फ़ छोटी बातें ही अच्छी लगती है, चलिए तो कुछ चुग़ली करते हैं, अर्नब जी ने वो कहा है जो ह्रितिक ने उन्हें कहा, मैं पहली बार उन्हें 2019 में मिली वो ह्रितिक के साथ किए गए 2017 के उस इंटर्व्यू केलिये शर्मिंदा थे, समझे?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2021
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कुछ और चुगली चाहिए, ऋतिक ने ऐसा क्यों कहा, कब संबंध बिगड़े, अर्नब ऋतिक का मित्र था, फिर कैसे मुझसे दोस्ती हुई, वगैरह वगैरह!! ये सब चुगलखोर मौसियों ने सारे देश का माहौल ख़राब किया है, चोरी-चोरी मुरब्बा खाते हुए सबके चैट्स और मेल्स देखना बंद करो.’
या कुछ और चुग़ली चाहिए, ह्रितिक ने ऐसा क्यूँ कहा, कब सम्बंध बिगड़े, अर्नब ह्रितिक का मित्र था फिर कैसे मुझसे दोस्ती हुई, वगेरह वगेरह!! यह सब लिब्रु चुग़लिखोर मौशीयों ने सारे देश का माहौल ख़राब किया है, चोरी चोरी मुरब्बा खाते हुए सब के चैट्स और मेल्ज़ देखना बंद करो ।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2021
कंगना आगे लिखा- ‘आज तक किसी के भी प्राइवेट चैट्स, लेटर्स, मेल्स, पिक्चर्स, वीडियोज लीक हुए हों, मेरी हिम्मत कभी नहीं हुई कि मैंने आंख उठाकर भी देखा हो. चाहे कोई भी हो, हिम्मत ही नहीं हो पाई. संस्कारों की बात है, चरित्र की बात है, आत्मसम्मान की बात है.’
आज तक किसी के भी प्राइवट चैट्स , लेट्टेरस, मेल्ज़, पिक्चर्स , विडीओज़ लीक हुए हों, मेरी हिम्मत कभी नहीं हुई मैंने आँख उठा के भी देखा हो, चाहे कोई भी हो, हिम्मत ही नहीं हो पाई। संस्कारों की बात है, चरित्र की बात है, आत्मसम्मान की बात है, लिब्रु नहीं समंझेगे 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2021
सुशांत राजपूत के मुद्दे पर भी उन्होंने लिखा
कंगना ने ट्वीट किया- ‘मैं एक यंग स्टार के मर्डर को, जो माफिया और ड्रग रैकट से जुड़ा है, अपनी जान पर खेलकर पूरे देश के सामने उसका पर्दाफ़ाश कर रही थी और आपको उसमें भी चिंदी चुगली दिखी. कुछ महान नहीं दिखा, ऋतिक मेरी सेक्स लाइफ़ की चुगली अर्नब से कर रहा था, ये कौन सा नेशनल सिक्यॉरिटी का मामला है मौसी जी?’
मैं एक यंग स्टार के मर्डर जो माफिया और ड्रग रैकट से जुड़ा है अपनी जान पे ख़ेल कर पूरे देश के सामने उसका पर्दाफ़ाश कर रही थी,और आपको उसमें भी चिंदी चुग़ली दिखी,कुछ महान नहीं दिखा, ह्रितिक मेरी सेक्स लाइफ़ की चुग़ली अर्नब से कर रहा था, यह कौन सा नैशनल सिक्यरिटी का मामला है मौशी जी?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2021
कंगना रनौत ने पूरी तरह हमलावर होते हुए उस यूज़र पर अपनी भड़ास निकाल दी. वैसे चलते-चलते आपको बता दें कि कंगना और ऋतिक का ये विवाद बहुत पुराना है. कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वो ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं.