सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस से पहले महाराष्ट्र की राजनिति गरमाई और अब ये जंग संसद के गलियारों तक पहुंच चुकी है. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कथित साजिश पर बात की है. शून्‍यकाल में नोटिस देकर जया बच्‍चन ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है. 

दरअसल, अभिनेता सुशांत सिंह की मौत को लेकर चल रहे विवाद और उसके बाद ड्रग्स से जुड़ी जांच के बीच फ़िल्म उद्योग में कुछ कथित गतिविधियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस विवाद के बीच जया बच्चन ने कहा, ‘जिन लोगों ने फ़िल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं. मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं. मेरी सरकार से अपील है कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें. 

उन्होंने आगे कहा, ‘मनोरंजन इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोज़गार देती है. ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलीवुड) को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है.’ 

indianexpress

सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन का भी बगैर नाम लिए कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोगों के कारण आप पूरी इंडस्‍ट्री की इमेज खराब नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, ‘मैं कल बेहद शर्मिंदा हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्‍य ने, जो कि इंडस्‍ट्री से ही हैं, इंडस्‍ट्री के ख़िलाफ़ बोला. ये शर्मनाक है. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. गलत बात है.’ 

हालांकि, जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत भी चुप नहीं बैठी हैं. उन्होंने भी पलटवार करते हुए जया बच्चन से थोड़ी हमदर्दी दिखाने के लिए कहा है. 

कंगना ने ट्वीट किया, ‘जया जी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती और उसे टीनऐज में पीटा जाता, नशा दिया जाता और उसके साथ छेड़छाड़ की जाती. क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए.’ 

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने ही फिल्म इंडस्ट्री को ‘गटर’ कहा था और आरोप लगाया था कि इसमें काम करने वाले 99% लोग ड्रग्स के संपर्क में हैं. उन्होंने पीएमओ को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था कि, ‘अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलीवुड की जांच करता है तो पहली पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे. अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी. उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड जैसे गटर को साफ़ करेंगे.’