कंगना रनौत ने ‘धाकड़’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘वो निडर और उग्र है. वो एजेंट अग्नी हैं. भारत की पहली महिला लीड एक्शन फ़िल्म ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होगी.’
She is fearless and Fiery! She is Agent Agni 🔥
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
India’s first female led action thriller, #Dhaakad releasing in theatres on 1st October 2021!@SohamRockstrEnt @DeepakMukut @RazyGhai @sohelmaklai @sohailmaklai @AsylumFilms @rampalarjun @divyadutta25 @writish @DhaakadTheMovie pic.twitter.com/M4jmflfoV5
कंगना इस पोस्टर में तलवार लिए नज़र आ रही हैं और उनके आस-पास लाशों का ढेर है. ‘धाकड़’ को सोहेल मलकाई और दीपक मुकुट प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे रजनीश घई डायरेक्ट कर रहे हैं. फ़िल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी हैं.

ये फ़िल्म सिनेमाघरों में 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल मध्यप्रदेश में चल रही है. मूवी के लिए कंगना रनौत ने प्रोस्थेटिक मेकअप भी ट्राई किया है. इस एक्शन-थ्रिलर मूवी में कई स्टंट भी हैं जिन्हें कंगना की बॉडी डबल की मदद से शूट किया गया है.