कंगना रानौत की नई फ़िल्म आ रही है, हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही ‘सिमरन’. फ़िल्म का पहला टीज़र लॉन्च हुआ है, लोग कंगना की मस्तमौला एक्टिंग की तारीफ़ कर रहे हैं.

चलिए टीज़र देखते हैं:
Source: T-Series


अच्छी लग रही है न कंगना? सिमरन में कंगना का रोल एक NRI गुजराती लड़की का है, जिसका नाम है प्रफुल्ल पटेल. इस टीज़र में प्रफुल्ल की मस्ती देख कर कुछ याद आ गया.

अनुराग बासु की फ़िल्म ‘बर्फ़ी’ याद है? उसमें रणबीर कपूर का मस्तमौला अंदाज़ याद है? ओये…. आंखों ही आंखों में…. ये गाना याद है?
इस फ़िल्म का टीज़र देख कर वो ही याद आ गया.
Source: Sony Music
वही मस्ती, वही गुदगुदाने वाली हरकतें, वही मासूमियत.
इस Comparison से मेरा कहना ये नहीं है कि सिमरन का ट्रीटमेंट बर्फ़ी से लिया गया है. हंसल मेहता और अनुराग बासु, दो अलग फ़िल्मकार हैं और दोनों की फ़िल्मों में कुछ न कुछ Substance रहता है.
सिमरन 15 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है.