सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बहस जारी है. कुछ सेलेब्स ने इंडस्ट्री में फैले नोपोटिज़्म के ख़िलाफ़ झंडा बुलंद कर दिया है और ऐसे लोगों को बॉलीवुड माफ़िया तक कह डाला है. वहीं, कुछ इस मुद्दे को बेतुका करार दे रहे हैं.   

hindirush

हाल ही में, एक्टर नसीरुद्दीन शाह से भी एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत की मौत और उससे जुड़ी मीडिया कवरेज पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने सुशांत की मौत पर दुख ज़ाहिर किया लेकिन बॉलीवुड में मूवी माफ़िया जैसा कुछ होने की बात से इनकार कर दिया. सिर्फ़ इतना ही नहीं, उन्होंने कंगना रनौत का नाम लिए बगैर कहा कि ये सब कुछ गिने चुने हाफ़ एजुकेटेड दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं.     

नसीरुद्दीन के इस बयान के बाद कंगना भी चुप नही रहीं, उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए उन पर तंज कसा है.   

bizasialive

कंगना की टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘शुक्रिया नसीर जी, आपने मेरे सारे अवॉर्ड्स और सफ़लताओं को तोला, जो कि नेपोटिज़्म के स्तर पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है. मैं इन सब चीजों की आदी हो चुकी हूं लेकिन क्या आप मुझे तब भी यही कहते अगर मैं अनिल कपूर या प्रकाश पादुकोण की बेटी होती?.’  

वहीं, इसके बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘नसीर जी एक शानदार आर्टिस्ट हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं. इससे अच्छा तो मैं उनकी उस बातचीत को देखना पसंद करूंगी जब पिछले साल हम दोनों ने सिनेमा और क्राफ़्ट पर बात की थी. जब आपने मुझे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं.’  

कंगना रनौत के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गए हैं, जिसके बाद उनके फ़ैंस ने भी अपने रिएक्शन दिये हैं.