बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार कंगना के सुर्ख़ियों में आने का कारण कोई विवादित बयान नहीं था. मौका था कंगना के भाई अक्षत की शादी का. कंगना शादी में ‘पहाड़ी लुक’ में नज़र आयीं और लोक गीत पर थिरकती हुई दिखीं.
कंगना सोशल मीडिया पर ख़ूब एक्टिव रहती हैं. शादी की तस्वीरें भी कंगना ने अपने सोशल मीडिया में शेयर कीं. लोगों ने कमेंट करके नए जोड़े को बधाई दी. आप भी देखिये कंगना और शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरें.









दीपावली के दिन कंगना की भाभी का गृहप्रवेश हुआ. जिसके बारे में कंगना लिखती हैं, “दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा (grihapravesh) कहते हैं, सबको दीपावली कीशुभकामनाएं.”



लोक संगीत पर जमकर थिरकीं कंगना रनौत:



कंगना की आने वाली फ़िल्म की बात करें तो कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की ज़िंदगी पर बनने वाली फ़िल्म Thalaivi में नज़र आएंगी.