बॉलीवुड क़्वीन कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाने से लेकर महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने के कारण कंगना इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद से ही कंगना कई बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा रही हैं. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से इनके ख़िलाफ़ एक्शन लेने और इन हस्तियों के टेस्ट कराने की मांग भी कर रहीं हैं.

कंगना रनौत से बॉलीवुड में अपनी बेबाक़ राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इस बीच कंगना की यही बेबाकी उनके लिए मुसीबत बनकर सामने आ रही है. बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स का आरोप लगाने वाली कंगना अब ख़ुद ही ड्रग्स इस्तेमाल के कारण ग़लत साबित हो रही हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ख़ुद को ‘Drug Addict’ बता रही हैं. कंगना ने इस वीडियो को इसी साल मार्च महीने में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, जब वो अपने होम टाउन मनाली में थीं.

वीडियो में कंगना कहती हैं-
‘जब मैं अपने घर से मुंबई भागी थी, तो उसके कुछ ही साल बाद मैं फ़िल्म स्टार के साथ-साथ ड्रग एडिक्ट भी बन गई थी. इस दौरान मेरी ज़िंदगी में बहुत कुछ चल रहा था. मैं कई तरह के लोगों के संपर्क में रही. ये सब तब हुआ जब मैं बेहद कम उम्र की थी. कल्पना कीजिए कि मैं उस वक़्त कितनी ख़तरनाक हो गई थी’.
“Main drug addict thi” pic.twitter.com/0m7GeVyde3
— Shivam Vij (@DilliDurAst) September 12, 2020
कंगना ने हाल ही में ये दावा भी किया था कि एक एक्टर के तौर पर उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक ‘चरित्र अभिनेता’ ने उन्हें ड्रग दी थी.
बता दें कि पिछले हफ़्ते ही NCB ने ड्रग्स डीलिंग के मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया था. इस दौरान कंगना दावा किया था कि 99% बॉलीवुड स्टार्स ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. इस पर रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने आपत्ति जताई थी.

इस दौरान कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा ‘मैं @MumbaiPolice और @AnilDeshmukhNCP को ख़ुशी-ख़ुशी बताना चाहती हूं कि कृपया मेरे ड्रग टेस्ट करें, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें. अगर आपको ड्रग पेडलर्स के साथ मेरा कोई भी लिंक मिले तो, मैं अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर चली जाउंगी. आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं.’
I am more than happy to oblige @MumbaiPolice @AnilDeshmukhNCP please do my drug tests investigate my call records if you find any links to drug peddlers ever I will accept my mistake and leave Mumbai forever, looking forward to meet you 🙂 https://t.co/gs3DwcIOvP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 8, 2020
बता दें कि साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना के पूर्व बॉयफ़्रेंड अध्यन सुमन ने कहा था कि, साल 2008 में मेरी बर्थडे पार्टी के दौरान जब मैंने कोकीन लेने से इंकार कर दिया था तो कंगना ने मेरे साथ जमकर फ़ाइट की थी.