साल 2022 में रिलीज़ हुई ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फ़िल्म कांतारा (Kantara) ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया था. 16 करोड़ रुपये में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड क़रीब 450 करोड़ रुपये कमाई की थी. अभिनेता ऋषभ शेट्टी जल्द ही इसका दूसरा भाग Kantara Legend: Chapter 1 लेकर आ रहे हैं. हाल ही में जारी हुए इसके पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. पोस्टर में ऋषभ शेट्टी शानदार नज़र आ रहे हैं.

south

चलिए आज हम आपको इस पोस्टर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी बता देते हैं-

होम्बले फ़िल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘Kantara Legend: Chapter 1’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. ‘कांतारा 1’ की तरह ही ‘कांतारा 2’ में भी लीड रोल ऋषभ शेट्टी ही निभाने जा रहे हैं और डायरेक्शन का ज़िम्मा भी उनके कंधों पर ही होगा. इस बार फ़िल्म में कुछ बड़े कलाकार भी नज़र आ सकते हैं.

क्यों ख़ास है फ़िल्म का पोस्टर

हाल ही में रिलीज़ हुए Kantara Legend: Chapter 1 के एक पोस्टर ने आते ही तहलका मचा दिया है. भगवान शिव और परशुराम के प्रतिकात्मक रूप वाले इस फ़र्स्ट लुक पोस्टर को बनाने में पूरे 10 दिन लगे हैं. पोस्टर में आप ऋषभ शेट्टी को हाथ में ‘त्रिशूल’ और ‘कुल्हाड़ी’ पकड़े देख पा रहे होंगे. इस हिसाब से कह सकते हैं कि इस बार आप उन्हें फ़िल्म में ‘परशुराम’ और ‘भगवान शिव’ के किरदारों देख सकते हैं.

youtube

प्रोड्यूसर विजय किरागंदुर मुताबिक़, ‘फ़िल्म की कहानी मूल सब्जेक्ट दैवत्व (Divinity) पर ही फ़ोकस रहेगी. इसके नरैटिव के साथ हम कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं, कहानी उतनी ही रूटेड होगी, जितनी पहले थी. फ़िल्म के मुर्हुत शूट के साथ हर महीने 10 से 15 दिन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शूटिंग 6 से 8 महीने में पूरी हो जाएगी. इसके बाद 3 से 4 महीने प्रोडक्शन में लगेंगे. फ़िल्म साल 2025 के शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है’.

विजय आगे कहते हैं, ‘कांतारा 1’ का बजट केवल 16 करोड़ रुपये था, जो केवल कन्नड़ भाषा में बनी थी. जब इसे 6 भाषाओं में डब कर प्रमोट किया गया था, तो उस वक्त फ़िल्म का बजट 30 से 35 करोड़ रुपये चला गया था. यही कारण है कि ‘कांतारा 2’ का बजट कई गुना बढ़ जायेगा.