Kantara Twitter Review: ‘कांतारा’ एक कन्नड़ फिल्म है, जिसको लेकर एकाएक जमकर चर्चा हो रही है. इस फ़िल्म के लीड एक्टर हैं ऋषभ शेट्टी, इन्होंने ही ये फ़िल्म लिखी और डायरेक्ट भी की है. कमाई के मामले में इस फ़िल्म ने ‘केजीएफ 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है. एक्टर प्रभास, धनुष से लेकर तमाम सेलेब्स इस फ़िल्म की तारीफ कर रहे हैं. ये फ़िल्म IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग (9.5/10) पाने वाली भारतीय मूवी बताई जा रही है. कन्नड़ भाषी फ़िल्म Kantara 14 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलगु, और मलयालम में रिलीज़ की गयी.

Kantara Movie Review
Source: indiatoday

ये फ़िल्म लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है. आम जनता से लेकर फ़िल्म स्टार्स तक इसकी तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं. आइये देखते हैं Kantara के बारे में लोग Twitter पर क्या बात कर रहे हैं:

फ़िल्म Kantara के बारे में Dhanush का Tweet:

बाहुबली के Actor Prabhas ने Instagram फ़िल्म के बारे में एक पोस्ट लिखी:

‘KGF’ फ़िल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फ़िल्म के बारे में लिखा कि ऋषभ ने इस फ़िल्म को बड़े Simple तरीक़े से बनाया है.

कन्नड़ा स्टार Kichcha Sudeepa ने Twitter पर लिखा:

सिर्फ़ Stars ही नहीं, लोगों को भी ये फ़िल्म बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है. देखिये Twitter की जनता क्या कह रही है:

ये रहा इस फ़िल्म का हिंदी Trailer:

आपको बताते चलें कि Kantara का मतलब रहस्यमय जंगल है और ये फ़िल्म लोक कथाओं से प्रेरित है. लोगों की माने तो ये फ़िल्म ज़रूर से ज़रूर देखनी चाहिए. ये फ़िल्म कमाई के मामले में भी कमाल कर रही है.