पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘M.S. Dhoni: The Untold Story’ और ‘अज़हर’ जैसी फ़िल्मों का बोलबाला रहा था, जो किसी न किसी खिलाड़ी के जीवन पर आधारित थी. बायोपिक के इसी क्रम में नया नाम इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफ़नमौला खिलाड़ी कपिल देव का है. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, इस फ़िल्म का नाम 1983 वर्ल्ड कप के नाम पर ’83’ रखा जाएगा. फ़िल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, जबकि निर्देशन की ज़िम्मेदारी कबीर खान संभालेंगे.

रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ये फ़िल्म अगले साल 30 अगस्त को रिलीज़ होगी.
Mark your calendar! ‘83 will be releasing on August 30, 2019. ‘83 stars @RanveerOfficial. Directed by @kabirkhankk. @FuhSePhantom @83_thefilm
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 4, 2018
फ़िल्म के निर्देशक कबीर खान का कहना है कि ‘मैंने ख़ुद 1983 में इंडिया को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखा था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि उस दिन के बाद हिंदुस्तान में क्रिकेट इस तरह से बदल जायेगा.’
कबीर आगे कहते हैं कि ‘उन दिनों की यादों को फ़िल्म के ज़रिये उसी उत्साह के साथ उतारना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है. मैं ख़ुशनसीब हूं कि इसके लिए मुझे चुना गया.’