जिस फ़िल्म का ज़िक्र कपिल शर्मा अपने हर शो में किसी न किसी बहाने से करते रहते थे, उसका ट्रेलर आ गया और छा गया. कपिल अपनी अगली फ़िल्म ‘फ़िरंगी’ में एक बिल्कुल अलग रूप में दिख रहे हैं. फ़िरंगी में वो सिर्फ़ कॉमेडी ही नहीं बल्कि सीरियस किरदार में नज़र आ रहे हैं. कहानी फ़्लैशबैक में चल रही है, जिसमें कपिल 1947 से पहले की कहानी एक बच्ची को बता रहा है.

जहां हर इंसान अंग्रेज़ों से नफ़रत कर रहा है, वहीं कपिल का किरदार अंग्रेज़ों को बुरा नहीं मानता. इसके अलावा म्यूज़िक और गाने के बोल दिल में उतरने वाले हैं.
अभी के लिए ट्रेलर देखिए, बाकी फ़िल्म 24 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़