2007 में कॉमेडी रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ को जीतकर करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा के नाम का डंका अब विदेशो में भी बजने लगा है. हाल ही में कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा भारत और विदेशों में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन का दर्जा प्राप्त हुआ है.
Sony TV ने अपने ऑफ़िशियल Twitter अकाउंट से इस बात की जानकारी कपिक के करोड़ों फ़ैंस को दी है. इस पोस्ट में लिखा है:
It’s a proud moment for all of us. We congratulate the King Of Comedy @kapilsharma for being recognised as one of the most viewed stand-up comedians in India and abroad and promoting animal rights by World Book Of Records. #TheKapilSharmaShow @001danishkhan @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/shElmVvqih
— Sony TV (@SonyTV) May 17, 2019
ये हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. हम कॉमेडी किंग, कपिल शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा भारत और विदेश में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने और पशु अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए मिले सम्मान के लिए बधाई देते हैं.
रियलिटी शो से इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले कपिल ने कई कॉमेडी शोज़ में काम किया और अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग से करोड़ों लोगों को हंसाया और उनका दिल जीता. लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ उनका खुद का शो था, जिसने उन्हें काफ़ी प्रसिद्धि दिलाई और कॉमेडी किंग बनाया.
केवल कॉमेडी ही नहीं कपिल ने फ़िल्म किस किसको प्यार करूं और फ़िरंगी से बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया. इन दिनों 38 वर्षीय कपिल Sony TV के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को होस्ट कर रहे हैं.
कपिल शर्मा को मिली इस उपलब्धि के बाद से सोशल मीडिया पर उसके चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं. इन फैंस में कपिल के सह-कलाकार और दोस्त कीकू शारदा ने भी उनको बधाई दी और कहा कि उनको कपिल पर बहुत गर्व है.
So proud @KapilSharmaK9 🤗 https://t.co/SxIXuzfhlS
— kiku sharda (@kikusharda) May 17, 2019
Big congratulations to u @KapilSharmaK9 👌👌
— Saina Nehwal (@NSaina) May 18, 2019
Big big congratulations @KapilSharmaK9 … tenu kiha si, tu chha jana e…ab btao main thik tha ya galat…well I m always rite.:) love
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) May 19, 2019
Congrats @KapilSharmaK9 paji. You deserve all the happiness and beautiful things in life. Congrats for the award paji award 🥇 🙏😊
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) May 19, 2019
इतना ही नहीं, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा को मिले सर्टिफ़िकेट की फ़ोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने इस सर्टिफ़िकेट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी बनाया है.
आपकी जाकनकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कपिल शर्मा का नाम ‘फ़ोर्ब्स इंडिया’ सेलिब्रिटी की टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो चुका है.